Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंडियन आइडल 12 : अभिजीत भट्टाचार्य ने अरुणिता कांजीलाल को दिया स्वीट सरप्राइज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian Idol 12
, शुक्रवार, 4 जून 2021 (13:17 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल सीजन 12 के आगामी वीकेंड का एपिसोड सुरों से सराबोर रहने वाला है। इस वीकेंड की थीम है सिंग अलॉन्ग विथ गेस्ट जजेस उदित नारायण और अभिजीत भट्टाचार्य, जहां दर्शकों को संगीत से सजी एक शानदार शाम का मजा मिलेगा। 

 
इसमें दोनों गायक अपने कुछ मशहूर गाने गाएंगे और कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर कुछ मजेदार एक्टिविटीज़ में हिस्सा लेंगे। ऐसे ही एक पल में कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल ने 'तू मेरे सामने मैं तेरे सामने' गाने पर एक शानदार परफॉर्मेंस दी। सभी ने इस परफॉर्मेंस को बहुत पसंद किया। 
 
webdunia
खास तौर पर अभिजीत भट्टाचार्य ने अरुणिता को एक खास सरप्राइज़ भी दिया। अरुणिता का हौसला बढ़ाते हुए अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा, मैं आपकी शानदार आवाज का कायल हो गया हूं। आपने गाते समय एक अलग तरह की एनर्जी दिखाई। इंडियन आइडल मेरे पसंदीदा शोज़ में से एक है और मुझे ऐसा टैलेंट देखकर बहुत खुशी हो रही है। मैं आपको कुछ मीठे रसगुल्ले भेंट करना चाहूंगा, जो खास तौर पर आपके बंगाल से मंगाए गए हैं।
 
इस स्वीट सरप्राइज को देखकर अरुणिता कांजीलाल ने कहा, अभिजीत दा की यह भेंट बहुत प्यारी है। मैंने इन रसगुल्लों का मजा लिया, जिसे बंगाल से मंगवाया गया है। इसने मुझे अपने घर और अपने लोगों की याद दिला दी। इस खास सरप्राइज़ से मुझे वाकई बहुत खुशी हुई है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मीका सिंह के डर से केआरके ने बेचा घर! वीडियो शेयर कर सिंगर बोले- मेरे से डर मत...