फिल्म 'ताल' में इस गाने की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या राय ने पहली बार किया था मेकअप, सुभाष घई ने खोला राज

WD Entertainment Desk
शुक्रवार, 25 नवंबर 2022 (17:20 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 13' में रविवार को 'मुक्ता आर्ट्स' को सेलिब्रेट किया जाएगा, जो स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने वाला पहला प्रोडक्शन हाउस था। इस सेलिब्रेशन में हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर सुभाष घई मौजूद होंगे। 

 
इस स्पेशल एपिसोड में सुभाष घई की बेटी मेघना घई भी स्पेशल अपीयरेंस करेंगी और इस शाम में चार चांद लगाएंगी। इस मौके पर टॉप 12 कंटेंस्टेंट्स की कुछ शानदार परफॉर्मेंस का मजा लेते हुए जज हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी के साथ-साथ स्पेशल गेस्ट्स भी कुछ दिलचस्प चर्चा करेंगे, जिससे कुछ अनजाने किस्से बाहर आएंगे। 
 
कंटेस्टेंट्स की बात करें, तो कोलकाता की सेंजुति दास 1999 में रिलीज हुई फिल्म 'ताल' के गाने 'ताल से ताल मिला' पर एक दिल छूने वाली परफॉर्मेंस देंगी, हालांकि उन्हें उस वक्त एक बड़ा सरप्राइज़ मिला, जब आदित्य नारायण भी उनके साथ शामिल होकर गाने लगे और फिर दोनों ने मंच पर एक जादू-सा जगा दिया।
 
उनकी डुएट परफॉर्मेंस के पास सुभाष घई ने कहा, आप लोग बड़े ज़ालिम हैं। अच्छे भले इंसान को उन हसीन यादों में वापस ले जाते हैं। आपने बहुत खूबसूरती से गाया सेंजुति। इस शो की सबसे अच्छी बात यही है कि यह हमें हमारी ज़िंदगी को फिर से जीने में मदद करता है। आदित्य को कॉम्प्लिमेंट देते हुए सुभाष घई ने कहा, आज मुझे ऐसा लगा जैसे उदित (नारायण) जी मेरे पास खड़े हैं और परफॉर्म कर रहे हैं।
 
खुद को मिली तारीफों से उत्साहित सेंजुति ने सुभाष घई से पूछा कि क्या यह सच है कि ऐश्वर्या राय ने इस फिल्म में काफी समय तक मेकअप नहीं लगाया था। सेंजुति के सवाल का जवाब देते हुए सुभाष घई ने कहा, हां, मैं हमेशा अपनी हीरोइन से कहता हूं कि वो कम से कम मेकअप लगाएं ताकि वो इमोशंस को अच्छी तरह पेश कर सकें।
 
सुभाष घई ने कहा, 'ताल' में ऐश्वर्या राय ने पहली बार मेकअप तब लगाया था, जब हम 'कहीं आग लगे लग जाए' गाने की शूटिंग कर रहे थे। जब मैंने इस रोल के लिए ऐश्वर्या राय को लिया, तो मैं एक सीधी-सादी और नेकदिल लड़की के किरदार को प्रस्तुत करना चाहता था, जिसमें प्राकृतिक सुंदरता है।
 
सुभाष घई ने बताया कि किस तरह जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर को इस फिल्म में ऐश्वर्या के लुक के लिए लिया गया था। उन्होंने कहा, मैंने उनसे (मिकी कॉन्ट्रैक्टर) कहा कि आपको जितना पैसा चाहिए, मैं दूंगा लेकिन मैं आपसे गुज़ारिश करता हूं कि ऐश्वर्या के लिए मेकअप का इस्तेमाल ना करें। एक पेशेवर होने के नाते वो मेरी बात समझ गए और उन्होंने कहा कि यह तो उससे भी मुश्किल काम है।
 
सुभाष घई ने यह भी बताया कि किस तरह पूरी फिल्म के दौरान ऐश्वर्या का लुक बदलता रहा। उन्होंने यह भी बताया ताल से ताल मिला गाने में 7 बीट्स थीं, और इसे असली बारिश में शूट किया गया था और इस एक्ट्रेस ने भी फिल्म के लिए बहुत मेहनत की थी।
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कपिल शर्मा का नया सफर: विदेश में गिन्नी के साथ खोला 'Caps Café', जानिए कैफे की खासियत

SRK वापस डॉन बने? Don 3 में रणवीर को टक्कर, सुनिए किंग के कैमियो का सच

सैयारा का ट्रेलर रिलीज: रणबीर-आलिया की जगह आहान-अनीत क्यों चुने मोहित सूरी ने? जानिए पर्दे के पीछे की कहानी

रामायण में सैलरी का 'अन्याय'? रणबीर को साई पल्लवी से 12 गुना ज्यादा फीस, रावण की फीस सबसे चौंकाने वाली

Ramayana में रावण की बहन का किरदार निभा रहीं रकुल प्रीत सिंह, कभी सूर्पनखा को जाना जाता था सबसे सुंदर महिला के रूप में

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख