Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या Tom Cruise के साथ Mission Impossible 7 में नजर आएंगे Prabhas? इस वजह से हो रही चर्चा

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या Tom Cruise के साथ Mission Impossible 7 में नजर आएंगे Prabhas? इस वजह से हो रही चर्चा
, बुधवार, 26 मई 2021 (12:57 IST)
साउथ सुपरस्टार प्रभास ने फिल्म बाहुबली से दुनियाभर में अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बनाई है। वहीं अब प्रभास को लेकर ऐसी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे सुनकर उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के बाद प्रभास हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

 
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ में प्रभास नजर आएंगे। हालांकि इस बात पर आधिकारिक मुहर अभी तक नहीं लगी है, लेकिन इस खबर के बाद फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
 

webdunia
खबरों के अनुसार सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'मिशन इम्पॉसिबल' की दो फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने अपने अगले यानि सातवें पार्ट के लिए प्रभास से संपर्क किया था। फिल्म के इस पार्ट मेंक्रिस्टोफर प्रभास को एक मज़बूत और अहम रोल दे सकते हैं।
 
बताया जा रहा है कि क्रिस्टोफर मैकक्वेरी और प्रभास की इस पर चर्चा भी कर चुके हैं। दोनों की मुलाकात तब हुई जब प्रभास राधे श्याम की शूटिंग के लिए इटली में थे। पोस्ट के अनुसार तो एक्टर ने फिल्म के लिए हां तक कह दी है।
 
webdunia
बता दें कि मिशन इम्पॉसिबल सीरीज दुनियाभर में काफी पसंद की जाती है। यह सीरीज साल 1996 में शुरू हुई थी। इस सीरीज का सातवां पार्ट अगले साल रिलीज हो सकता है। इस फिल्म के साथ इस फ्रैंचाइज़ी के स्टार कास्ट टॉम क्रूज़, रेबेका फर्गुसन, वनेसा किर्बी, सिमॉन पेग, विंग रेम्स और हेनरी एक बार फिर से साथ धमाल मचाते नजर आएंगे।
 
प्रभास के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में फिल्म 'राधे श्याम' की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में वह पूजा हेगड़े साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वह आदिपुरुष और सालार में नजर आने वाले हैं। प्रभास निर्देशक नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म और 'रैम्बो' के हिन्दी रीमेक में भी नजर आ सकते हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिंघम रिटर्न्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस के घर में घुसा अज्ञात शख्स, पिता पर किया चाकू से हमला