Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ईशा-आनंद की प्री-वेडिंग पार्टी में 60 डांसर्स संग लाइव परफॉर्म करेंगी बियोंसे

हमें फॉलो करें ईशा-आनंद की प्री-वेडिंग पार्टी में 60 डांसर्स संग लाइव परफॉर्म करेंगी बियोंसे
बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की प्री-वेडिंग पार्टी उदयपुर में शुरू हो गई है। इस शादी में शामिल होने के लिए देश-विदेश की बड़ी हस्तियां उदयपुर पहुंच चुकी हैं। ईशा-आनंद के प्री-वेडिंग पार्टी में शरीक होने के लिए अमेरिकन सिंगर बियोंसे भी भारत पहुंच रही हैं।
 
रिपोर्ट के मुताबिक बियोंसे 9 दिसंबर को बियोंसे इस पार्टी में लाइव परफॉर्मेंस देंगी। उनके साथ करीब 60 डांसर भी होंगे। बियोंसे अपने हिट ट्रेक गल लेडीज, ड्रंक इन लव, टेलीफोन, स्वीट ड्रीम आदि पर परफॉर्म करेंगी। उनकी इस स्पेशल परफॉर्मेंस के लिए स्टेज भी तैयार हो चुका है।
 
बियोंसे के अवाला इस समारोह में बॉलीवुड से प्रियंका चोपड़ा के अलावा करण जौहर भी परफॉर्म करेंगे। खबरों के अनुसार शाहरुख खान इस इवेंट को होस्ट करेंगे। इस संगीत सेरेमनी में एआर रहमान और फेमस बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह भी परफॉर्मेंस देंगे।
 
webdunia
इस प्री-वेडिंग पार्टी में शामिल होने के लिए सलमान खान, आमिर खान, जॉन अब्राहम, विद्या बालन, करिश्मा कपूर, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन और जाह्नवी कपूर समेत तमाम फिल्मी सितारे उदयपुर पहुंच चुके हैं। वहीं, ईशा-आनंद की संगीत सेरेमनी में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकन राजनेता हिलेरी क्लिंटन भी उदयपुर पहुंची हैं। खेल जगत से सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी भी उदयपुर पहुंच चुकी हैं।
 
इस प्री-वेडिंग पार्टी के लिए उदयपुर के सभी 5 स्टार होटल पूरी तरह बुक हो चुके हैं क्योंकि वे अंबानी और पीरामल को सेवाएं दे रहे हैं। इतना ही नहीं तकरीबन 1000 लग्जरी गाड़ियां बुक कराई गई हैं जो उदयपुर एयरपोर्ट से मेहमानों को लाने ले जाने का काम करेंगी। प्री-वेडिंग पार्टी के बाद ईशा और आनंद की शादी 12 दिसंबर को अंबानी परिवार के मुंबई निवास पर होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जसलीन ने बताई अनूप जलोटा संग अपने रिश्ते की सच्चाई