Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शूटिंग के दौरान घायल हुईं मिर्जापुर की 'माधुरी भाभी', आंख में लगी थी चोट

Advertiesment
हमें फॉलो करें शूटिंग के दौरान घायल हुईं मिर्जापुर की 'माधुरी भाभी', आंख में लगी थी चोट

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 13 मई 2023 (11:04 IST)
isha talwar injury: वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में 'माधुरी भाभी' का किरदार निभाकर एक्ट्रेस ईशा तलवार ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है। हाल ही में ईशा वेब सीरीज 'सास बहू और फ्लेमिंगो' में नजर आईं। इस सीरीज में उन्होंने 'बिजली' का किरदार निभाया है, जो ऑन‍स्क्रीन डिंपल कपाड़िया की बहू बनी है। सीरीज में ईशा तलवार की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।

 
हाल ही में ईशा तलवार ने खुलासा किया कि 'सास बहू फ्लेमिंगो' की शूटिंग के दौरान वह एक हादसे का शिकार हो गई थीं, जिसकी वजह से उनकी आंख में चोट गंभीर आई थी। ईशा तलवार ने सोशल मीडिया के जरिए शूटिंग का अनुभव साझा करते हुए अपने साथ हुए हादसे के बारे में बताया है। 
 
ईशा ने इंस्टा स्टोरी पर एक अखबार में छपी उनकी तस्वीरें शेयर की है। इसमें ईशा की दो तस्वीरें हैं। एक उनकी नॉर्मल फोटो है और दूसरी में उनकी एक आंख पर वेल ढका हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ ही बताया गया है कि शूटिंग के दौरान ईशा को किस तरह चोट लगी थी।
 
webdunia
ईशा ने कहा, वह रात के अंधेरे में शूटिंग कर रही थी, स्क्विब देख पाना उस वक्त मुश्‍किल था। जिसके बाद स्क्विब का शॉट सीधा उनकी आंख में चला गया। इसकी वजह से मेरी आंख सूज गई थी और मैं इसे खोल नहीं पा रही थी। को- स्टार दीपक डोबरिया उन्हें दूसरे दिन डॉक्टर के पास लेकर गए। तीन दिनों तक वो ठीक से देख नहीं पा रही थीं।
 
ईशा ने बताया कि वो तीन दिनों बाद शूट पर लौट पाई थीं। निर्देशक होमी अदजानिया ने एक्शन सीन्स के लिए बॉडी डबल के उपयोग का सुझाव दिया, लेकिन अभिनेत्री ने इस विचार को अस्वीकार कर दिया और सभी सीन्स की शूटिंग खुद की।
 
बता दें कि ईशा तलवार ने अपने करियर की शुरुआत कमर्शियल विज्ञापनों से की थी। वह फिल्म 'हमारा दिल आपके पास है' में एक बाल कलाकार के रूप में नज़र आई थी। इसके बाद वह ट्यूबलाइट, कालकांडी, आर्टिकल 15, गिन्नी वेड्स सनी जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बहन परिणीति चोपड़ा की सगाई में शामिल होने दिल्ली पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट