बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व ब्यूटी क्वीन इशिका तनेजा ने शोबिज की दुनिया को अलविदा कह दिया है। 2017 में रिलीज फिल्म 'इंदु सरकार' में अपने रोल से पहचान बनाने वाली इशिका तनेजा ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के दौरान गंगा में पवित्र स्नान करके सनातन धर्म का पालन करने के लिए अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया।
दिल्ली की रहने वाली इशिका तनेजा ने लंदन से पढ़ाई की है। वह मिस वर्ल्ड टूरिज्म रह चुकी हैं। इशिका अब श्री लक्ष्मी बनकर सनातन के प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं। उन्होंने द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली हैं।
आजतक संग बात करते हुए इशिका ने कहा, मैं साध्वी नहीं हूं, गर्व से सनातनी हूं। सेवा भाव से जुड़ी हुई हूं। महाकुंभ में दिव्य शक्तियां हैं। मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि मुझे गुरु दीक्षा मिली है शंकराचार्य जी से। गुरु के होने से जीवन में दिशा मिली है।
इशिका ने कहा, मुझे गिनीज बुक का अवॉर्ड मिला था। मिस वर्ल्ड टूरिज्म मिला। भट्ट साहब के साथ हद सीरीज कर ली। कई टी-सीरीज के गाने कर लिए, लेकिन मैंने सही समय पर घर वापसी कर ली। महिलाएं छोटे कपड़े पहनकर नाचने के लिए नहीं बनी हैं। वह सनातन के लिए बनी हैं।
इशिका ने कहा कि उनकी अपनी पुरानी जिंदगी में लौटने की कोई प्लानिंग नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें फिल्मों प्रोड्यूस करने का मौका मिला तो जरूर करूंगी लेकिन उसमें भी सनातन का प्रचार ही करूंगी।