Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'12वीं फेल' के लिए विक्रांत मैसी ने जीता पहला नेशनल अवॉर्ड, बोले- 20 साल के लड़के का सपना सच हो गया...

Advertiesment
हमें फॉलो करें National Film Award

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 2 अगस्त 2025 (12:01 IST)
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा हो गई है। शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। शाहरुख को उनकी फिल्म 'जवान' और विक्रांत को '12वीं फेल' के लिए अवॉर्ड मिला है। विक्रांत मैसी ने शाहरुख के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर खुशी जताई है।
 
विक्रांत मैसी ने कहा, मैं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, एनएफडीसी और 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के सभी सम्मानित निर्णायक मंडल सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे अभिनय को इस सम्मान के योग्य समझा। मैं विधु विनोद चोपड़ा जी को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे ये अवसर दिया। 
 
उन्होंने कहा, आज, यदि मैं ऐसा कहूं तो, एक 20 साल के लड़के का सपना सच हो गया है। मेरे अभिनय को सम्मान देने और इस फिल्म को इतने प्यार से सुझाने के लिए मैं दर्शकों का हमेशा आभारी रहूंगा।
 
विक्रांत मैसी ने कहा, शाहरुख खान जैसे दिग्गज के साथ अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार साझा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। अंत में, मैं ये पुरस्कार हमारे समाज के सभी लोगों को समर्पित करता हूं, जिन्हें अक्सर नजरअंदाज किया जाता है, और जो हर दिन हमारे देश के सामाजिक-आर्थिक प्रतिमान से जूझ रहे हैं।
 
बता दें कि साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म '12वीं फेल' में विक्रांत मैसी ने आईपीएस अफसर मनोज कुमार की जिंदगी को पर्दे पर दिखाया था। फिल्म में विक्रांत के साथ मेधा शर्मा, अनंत वी जोशी, अंशुमन पुष्कर और प्रियांशु चटर्जी ने काम किया था। फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान को मिला पहला नेशनल अवॉर्ड, किंग खान ने वीडियो शेयर कर जाहिर की खुशी