'एस्केप लाइव' में अपनी भूमिका के बारे में जावेद जाफरी ने कही यह बात

Webdunia
रविवार, 15 मई 2022 (12:58 IST)
आज की दुनिया में सोशल मीडिया एक ऐसी ताकत है, जिसके साथ तालमेल बिठाया जा सकता है। उपयोगकर्ता दुनिया के साथ खुशी, दुख, उत्साह और उत्सव के अपने पलों को साझा करते हैं, जिससे दुनिया एक छोटी सी जगह बन जाती है, और उन्हें सीमाओं से जोड़ती है। इन सोशल मीडिया एप्स के हेड के रूप में जिसके दिमाग में यूनिक विजन्स हैं, जिसकी मदद से वह लाखों सदस्यों को इकट्ठा कर पाता है। अनुभवी अभिनेता जावेद जाफ़री एक कॉर्पोरेट होन्चो की समान भूमिका निभाते हैं और इसके बारे में अपने विचारों को अपने शब्दों में साझा करते हैं।

 
कलाकार अपने पूरे करियर में कई परियोजनाओं पर काम करते हैं, लेकिन कई बार इनमें से कुछ निर्माताओं और उनके विजन के कारण एक अलग जुड़ाव महसूस कर पाते हैं। जावेद जाफरी, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार की आने वाली सीरीज 'एस्केप लाइव' में एक सोशल मीडिया एप के सीईओ रवि गुप्ता की भूमिका निभा रहे हैं, सिद्धार्थ कुमार तिवारी के बारे में ऐसा ही महसूस करते हैं जो इस सीरीज़ के निर्माता हैं।
 
जावेद कहते हैं, मुख्य रूप से शो की अवधारणा ने मुझे इसकी ओर आकर्षित किया। एक एप का इस्तेमाल और कैसे आज के समय में वे अपने उपयोगकर्ता के जीवन में, बहुत सी अच्छी और बुरी चीजों हलचल मचाने की शक्ति रखते हैं। जाहिर है, इसका लम्बे समय तक असर रहता है और जो मानवीय भावनाओं के हेरफेर के पीछे का विज्ञान है। इस अनोखे कॉन्सेप्ट को जिस पर हमें चर्चा करने की जरुरत है, उसे आगे लाया गया है।
 
जावेद ने आगे बात करते हुए कहा, मेरा किरदार रवि गुप्ता, कॉरपोरेट मशीनरी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहां वह संख्या बढ़ाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहा है और उसे समय सीमा और लक्ष्यों को पूरा करना है। उसे निभाना है, उसकी अपनी जिम्मेदारियां हैं, हम उसके निजी जीवन का पक्ष नहीं दिखाते हैं। उसका एक बच्चा और पत्नी है और वह उनके साथ अपने पर्सनल एक्वेशन से अनजान है और वह अपने ऐप को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से उसमे डूबा हुआ है। उन्होंने बताया है कि उनकी उम्र में वह जोखिम नहीं उठा सकते हैं और उन्हें लक्ष्य लेकर आना होगा और उन्हें पूरा करना होगा।
 
एस्केप लाइव एक काल्पनिक कहानी है, जिसे जया मिश्रा और सिद्धार्थ कुमार तिवारी द्वारा बेहद खूबसूरती से लिखा गया है। कहानी में कंटेंट क्रिएटर्स का एक समूह है, जिसके अलग-अलग रास्ते हैं, लेकिन लक्ष्य एक है वो भी वायरल कंटेंट का प्रोड्यूस करना, जो देश में सबसे नए ऐप एस्केप लाइव द्वारा घोषित एक जीवन-बदलती वाली हो। 
 
इस सीरीज में बहुत ही टैलेंटेड कलाकारों की कास्ट है, जिसमें सिद्धार्थ, जावेद जाफरी, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, स्वास्तिका मुखर्जी, प्लाबिता बोरठाकुर, वलूचा डी सूजा, ऋत्विक साहोरे, सुमेध मुदगलकर, गीतिका विद्या ओहल्यान, जगजीत संधू, रोहित चंदेल और बाल कलाकार आद्य शर्मा शामिल हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

रेड साड़ी के साथ अवनीत कौर ने पहना डीपनेक ब्लाउज, सिजलिंग अंदाज में दिए पोज

जब शाहरुख-सलमान खान को रोकने के लिए कार के बोनट पर कूद गए थे रितिक रोशन, करण अर्जुन के सेट से किस्सा किया साझा

46वें फेस्टिवल डेस 3 कॉन्टिनेंट्स में शबाना आजमी को मिला स्टैंडिंग ओवेशन

स्टार प्लस पर फिर से नज़र आएंगे नकुल मेहता, शो उड़ने की आशा के खास एपिसोड्स करेंगे होस्ट

जब सलमान खान ने जला दी थी पिता की सैलरी, फिर यूं सिखाया था सलीम खान ने सबक...

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख