Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जैकलीन फर्नांडिस से सुकेश ने ये लालच देकर बढ़ाई नजदीकियां, किए बड़े-बड़े वादे

Advertiesment
हमें फॉलो करें जैकलीन फर्नांडिस से सुकेश ने ये लालच देकर बढ़ाई नजदीकियां, किए बड़े-बड़े वादे
, मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (17:51 IST)
जैकलीन फर्नांडिज के फैंस हैरान हैं कि आखिर कैसे जैकलीन महाठग सुकेश चंद्रशेखर के प्यार के जाल में फंस गईं और अब मुसीबतों का सामना कर रही है। अच्छा भला करियर चल रहा था, लेकिन अब हालात पहले जैसे नहीं हैं।
 
जैसा कि सभी जानते हैं कि सुकेश चंद्रशेखर ने करोड़ों रुपये की ठगी है और अब उसका भंडाफोड़ हो चुका है। पूछताछ जारी है। जैकलीन से उसकी नजदीकियां थीं जैकलीन से भी सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। 
webdunia
इस ठग ने हालिया कबूलनामे में बताया कि कैसे जैकलीन से उसने नजदीकियां बढ़ाई और वादे किए। सुकेश ने ईडी को बताया कि जैकलीन ने उससे कहा कि वह हॉलीवुड मूवी में काम करना चाहती है। सुकेश ने इस बारे में प्रोड्यूसर माइकल रेमंड बर्न्स से बात की। बर्न्स ने लायन्सगेट एंटरटेनमेंट के वाइस प्रेसीडेंट से बात करवाई। 
 
सुकेश किसी भी हालत में जैकलीन को एक हॉलीवुड मूवी दिलवाना चाहता था। उसने जैकलीन से कहा था कि वह लियोनार्डो के साथ जैकलीन को फिल्म दिलाएगा। सुकेश का कहना है कि जैकलीन उसकी दोस्त है इसलिए उसने यह सब किया।   
गौरतलब है कि पिछले दिनों कुछ फोटो वायरल हुए थे जिसमें जैकलीन और सुकेश सेल्फी लेते नजर आए थे और कुछ ज्यादा ही 'क्लोज' थे। बताया जाता है कि सुकेश ने करोड़ों रुपये के उपहार जैकलीन को दिए थे और जैकलीन इस चकाचौंध में इतनी खो गई कि सुकेश के बारे में ज्यादा जानकारी उन्होंने हासिल ही नहीं की। बताया जाता है कि जैकलीन सुकेश को सन टीवी के मालिक शेखर रत्न वेला समझ कर डेट कर रही थीं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अथिया शेट्टी भी हो चुकी हैं बॉडी शेमिंग की शिकार