जायरा वसीम के साथ हुई घटना पर क्या बोला बॉलीवुड

Webdunia
सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (14:12 IST)
करीना कपूर, भूमि पेडनेकर और माधुरी दीक्षित सहित बॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों ने 'दंगल' फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ शनिवार रात एक विमान में कथित रूप से हुई छेड़छाड़ की निंदा की है। गौरतलब है कि इस कथित घटना के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले कथित घटना को लेकर काफी हंगामा हुआ और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने इस शर्मनाक घटना की जांच की मांग की।
 
जायरा का आरोप है कि दिल्ली से मुंबई जा रहे एक विमान में उनके सहयात्री ने उनके साथ छेड़छाड़ की। अभिनेत्री जायरा ने अपने साथ हुई इस घटना को इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो की मदद से लोगों तक पहुंचाया।
 
इस घटना पर करीना कपूर खान का कहना है कि महिलाएं, पुरुषों के मुकाबले श्रेष्ठ हैं और वे किसी भी दिक्कत को पार कर सकती हैं। उनका कहना है कि मुझे लगता है कि महिलाएं, पुरुषों के मुकाबले श्रेष्ठ हैं। हम लड़ाका हैं और हमारे व्यक्तिगत या पेशेवर जीवन में कोई भी दिक्कत आए, हम उससे अच्छे से निपट सकते हैं। जब हम ईश्वर के बारे में बात करते हैं, हम देवियों के बारे में भी बात करते हैं, हम महिलाओं के नजरिए से देखते हैं।
 
करीना का कहना है कि जब हम धरती की बात करते हैं, हम धरती मां कहते हैं, ऐसे में जब भी किसी चीज के बारे में बात करते हैं, तब महिलाओं की ही बात करते हैं। महिलाएं, पुरुषों से कहीं श्रेष्ठ हैं। ऐसे में वे किसी भी हालात से निपट सकती हैं।
 
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर से इस संबंध में बात करने पर वे कहती हैं कि मैं इससे चकित हूं। वह बच्ची है। हमारी संस्कृति में ही दिक्कत है, जहां लोग सोचते हैं कि यदि आप अभिनेता हैं तो आप उनकी संपत्ति हैं। यह बहुत दिक्कत वाली बात है। उनका कहना है कि लेकिन मैं खुश हूं कि उसने इसे सोशल मीडिया पर डाला। मैं खुश हूं कि उसने यह कदम उठाया, क्योंकि ऐसा करने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है।
 
हमेशा महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के विरुद्ध आवाज उठाने वाले अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि मैं आशा करती हूं कि उसे न्याय मिलेगा। यह अच्छी बात है कि उसने आवाज उठाई है। उसे न्याय मिलना चाहिए। माधुरी दीक्षित कहती हैं कि यह नहीं होना चाहिए, न भारत में और न ही दुनिया के किसी दूसरे कोने में। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, टेलीविजन अभिनेत्री मौनी रॉय सहित बॉलीवुड के अन्य लोगों ने भी घटना की निंदा की है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

केसरी वीर से पूरा हुआ सूरज पंचोली का सपना, निभाना चाहते थे वॉरियर का किरदार

कियारा आडवाणी का 'सीक्रेट बिकिनी लुक' War 2 में हुआ वायरल, क्या सच में CGI का इस्तेमाल हुआ?

अमिताभ बच्चन अब होस्ट नहीं करेंगे कौन बनेगा करोड़पति, सलमान खान लेंगे बिग बी की जगह!

78वें कान फिल्म फेस्टिवल में छाई फिल्म होमबाउंड, 10 मिनट तक मिला स्टैंडिंग ओवेशन

राजा शिवाजी से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे रितेश देशमुख, इस खास मौके पर रिलीज होगी फिल्म

सभी देखें

जरूर पढ़ें

किशोर कुमार का दिल टूटा, मिथुन ने मौका लपका: योगिता बाली के प्यार की इस दास्तां में है बॉलीवुड ड्रामा का पूरा तड़का

कियारा का बिकिनी लुक देख फैंस के छूटे पसीने, War 2 में दिखाया हॉटनेस और परफेक्ट फिगर का जलवा

रेखा से तथाकथित शादी, 3 टूटे रिश्ते और अधूरी फिल्म: विनोद मेहरा की जिंदगी की अनकही कहानी

वायरल गर्ल मोनालिसा का मॉडर्न लुक देख खुली रह जाएंगी आंखें, डायमंड ज्वेलरी पहन कराया फोटोशूट

ब्लैक डीपनेक ड्रेस में तमन्ना भाटिया का बोल्ड अंदाज, देखिए तस्वीरें

अगला लेख