Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नुसरत भरुचा और 'जनहित में जारी' टीम पहुंची मिराज सिनेमा वेलोसिटी III

हमें फॉलो करें नुसरत भरुचा और 'जनहित में जारी' टीम पहुंची मिराज सिनेमा वेलोसिटी III
, गुरुवार, 9 जून 2022 (10:20 IST)
नुसरत भरूचा अभिनीत फिल्म जनहित में जारी इस शुक्रवार को स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है, अभिनेत्री और फिल्म में उनके को एक्टर अनुद सिंह ढाका और लेखक-निर्माता राज शांडिल्य के साथ मिराज सिनेमाज वेलोसिटी III- मैक्सिमम कॉन्सेप्ट (इन-हाउस लार्ज स्क्रीन फॉर्मेट) इन्दौर के साथ मिराज सिनेमाज के की फ्लैगशिप प्रॉपर्टी में से एक का दौरा किया। फिल्म की सुपर एनर्जेटिक टीम ने मीडिया से बातचीत की और फिल्म के विषय और वर्तमान समय में इसकी प्रासंगिकता पर काफी चर्चा की।
 
मिराज सिनेमाज, भारत में सबसे तेजी से बढ़ती मल्टीप्लेक्स चेन में से एक, ने मिराज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के एमडी, अमित शर्मा के कुशल नेतृत्व में दस साल की सफलता का आनंद लिया है। अपनी राष्ट्रीय विस्तार योजनाओं के अलावा, मिराज ने तकनीकी प्रगति को बनाए रखा है। जो टियर टू और थ्री शहरों में फिल्म देखने वालों और मुंबई और दिल्ली जैसे प्रमुख महानगरों में रहने वाले सभी दर्शकों को लाभान्वित करता है।
 
मिराज सिनेमा 14 राज्यों और 38 शहरों में 57 स्थानों पर 165 स्क्रीन के साथ भारत का पांचवां सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर बन गया है। कंपनी की योजना एक साल में 75 नए स्क्रीन खोलकर वित्त वर्ष 2023 के अंत तक 200 से अधिक स्क्रीन तक पहुंचने का लक्ष्य हासिल करने की है। साथ ही हर साल 70-75 नए  स्क्रीन लॉन्च करने के लिए एक बेंचमार्क बनाने की भी योजना बना रहा है।
 
नुसरत भरूचा द्वारा अभिनीत एक सोशल-कॉमेडी-ड्रामा जनहित में जारी आपको गुदगुदाने और संभावनाओं के लिए दिमाग को खोलने का वादा करती है। फिल्म में ह्युमर के साथ कि एक युवा लड़की की यात्रा दिखाई गई है है जो सामाजिक प्रतिरोध के बावजूद जीवन यापन के लिए कंडोम बेचती है। यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जो महिलाओं की भलाई के लिए काम करती है, अपने काम के प्रति अपने परिवार और ससुराल वालों का विरोध झेलने के बावजूद वह लोगों को कंडोम का उपयोग करने के महत्व के बारे में बताती है। फिल्म अनुद सिंह ढाका को नुसरत के मददगार पति के रूप में पेश करती है और विजय राज, परितोष त्रिपाठी, टिन्नू आनंद, बिजेंद्र कला, नेहा सराफ और अन्य जैसे कलाकार भी फिल्म में शामिल है। 
 
जय बसंतू सिंह द्वारा निर्देशित, जनहित में जारी, एक भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड और श्री राघव एंटरटेनमेंट एलएलपी के सहयोग से थिंक इंक पिक्चर्स प्रोडक्शन व ज़ी स्टूडियोज़ की रिलीज है और यह 10 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनी लियोनी की चिंता, बच्चे बड़े होकर उनके बारे में क्या सुनेंगे