बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों कान फिल्म फेस्टिवल में धूम मचा रही हैं। जाह्नवी अपने रेड कारपेट लुक से हर किसी का दिल जीत रही हैं।
कान 2025 से जाह्नवी के कई लुक सामने आ चुके हैं। अब एक्ट्रेस ने अपना विंटेज लुक फैंस के साथ शेयर किया है। तस्वीरों में जाह्वनी ब्लैक कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।
तस्वीरों में जाह्नवी ब्लैक कलर की थाई हाई स्लिट स्कर्ट और ब्लेजर पहने नजर आ रही हैं। जाह्नवी ने सिर पर बड़ी सी कैप पहनी हुई है, जो उनके लुक को खास बना रही है।
एक्ट्रेस ने ग्लॉसी मेकअप और बालों का स्टाइलिश बन बनाकर अपना लुक कम्प्लीट किया है। इसके साथ ही पैरों में मैचिंग कलर की हाई हील्स कैरी की है।
जाह्नवी तस्वीरों में एक से बढ़कर एक अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मुंबई की बारिश के लिए तैयार, रिया कपूर कैप्शन के लिए मुझे मत मारना।
बता दें कि जाह्नवी कपूर के इस लुक के पीछे उनकी कजिन और स्टाइलिश रिया कपूर है। जाह्नवी के इस लुक को उन्होंने ही डिजाइन किया है।