Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म का पोस्टर देखकर इस वजह से हैरान हुए जावेद अख्तर

हमें फॉलो करें पीएम मोदी की बायोपिक फिल्म का पोस्टर देखकर इस वजह से हैरान हुए जावेद अख्तर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता उमंग कुमार डायरेक्टर कर रहे हैं। 
 
webdunia
अब तक सामने आए इस फिल्म के पोस्टर और होली के दिन रिलीज हुए ट्रेलर को लोगों ने पसंद किया है। लेकिन रिलीज के पहले ही यह फिल्म एक विवाद में उलझी नजर आ रही है। हाल ही में फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया था। जिसमें फिल्म के सॉन्ग राइटर के स्थान पर गीतकार जावेद अख्तर का नाम लिखा है, लेकिन जैसे ही इस पोस्टर पर जावेद अख्तर की नजर पड़ी तो वे हैरान रह गए। 
 
webdunia
जावेद का कहना है कि उनसे फिल्म के गाने नहीं लिखवाए गए। जावेद की माने तो फिल्ममेकर्स ने दर्शकों से झूठ बोला है। जावेद अख्तर ट्विटर पर पोस्टर की तस्वीर शेयर करते हुए कहा, ‘मैं फिल्म के पोस्टर पर अपना नाम देखकर हैरान हूं। मैंने इसके लिए एक भी गाना नहीं लिखा है।’
 
पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी। पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 12 अप्रैल रखी गई थी, लेकिन बाद में इसे 5 अप्रैल कर दिया गया। इस फिल्म में अमित शाह की भूमिका अभिनेता मनोज जोशी निभा रहे हैं। फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विक्रम भट्ट की अगली फिल्म में नजर आएंगी हिना खान