Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जया बच्चन की तीन फिल्मों मिली, बावर्ची और कोशिश का बनेगा रीमेक

Advertiesment
हमें फॉलो करें जया बच्चन की तीन फिल्मों मिली, बावर्ची और कोशिश का बनेगा रीमेक

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (14:34 IST)
Jaya Bachchan Movie Remake: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन जल्द ही फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से पर्दे पर कमबैक करने जा रही हैं। जया ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वहीं अब जया बच्चन की तीन फिल्मों मिली, बावर्ची और कोशिश कर रीमेक बनने वाला है।
 
ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'मिली' में अमिताभ बच्चन तथा जया बच्चन ने काम किया था। वहीं 'बावर्ची' में राजेश खन्ना और जया बच्चन की मुख्य भूमिका थी। गुलजार के निर्देशन में बनी 'कोशिश' में जया बच्चन और संजीव कुमार की मुख्य भूमिका थी।
 
वहीं अब इन फिल्मों के रीमेक का निर्माण समीर राज सिप्पी के साथ मिलकर अनुश्री मेहता और जादुगर फिल्म्स के अबीर सेनगुप्ता करेंगे। हालांकि मेकर्स ने अभी तक इन फिल्मों के रीमेक बनाए जाने को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है। 
 
अनुश्री मेहता और अबीर सेनगुप्ता ने कहा कि वे नई पीढ़ी के लिए हर दौर में पसंद की जाने वाली फिल्मों का रीमेक बनाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। ये वे फिल्में हैं जिन्हें देखकर हम बड़े हुए हैं और हमारे समृद्ध सिनेमा की विरासत को जानने के लिए हमारी नई पीढ़ी को भी इन कहानियों को जानना चाहिए। हम उम्मीदों पर खरा उतारने के लिए सर्वश्रेष्ठ देंगे।
 
ये तीनों ही फिल्में 1970 के दशक में रिलीज हुई थीं। कोशिश और बावर्ची 1972 में रिलीज हुई थी। वहीं फिल्म मिली 1975 में रिलीज हुई थी। कोशिश को गुलजार ने और बावर्ची व मिली को ऋषिकेश मुखर्जी ने निर्देशित किया था।
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

करिश्मा तन्ना से लेकर कार्तिक आर्यन तक : पर्दे पर जर्नलिस्ट बन दिखाया अपना शानदार अभिनय कौशल