Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पासपोर्ट घर भूल एयरपोर्ट पहुंचीं मौनी रॉय, नहीं मिली अंदर एंट्री

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mouni Roy insulted at airport

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (12:24 IST)
mouni roy forgets her passport: बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने हॉट एंड ग्लैमरस अंदाज से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हालांकि कभी-कभी मौनी को ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। हाल ही में मौनी रॉय को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एयरपोर्ट पर मौनी काफी परेशान नजर आ रही थीं।
 
दरअसल, एयरपोर्ट के एंट्रेस पर पहुंचकर मौनी को याद आया कि वह अपना पासपोर्ट घर ही भूल आई हैं। सोशल मीडिया पर मौनी रॉय का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपना बैग खंगालते और फोन कॉल करते हुए दिख रही हैं। मौनी पैपराजी से बात करते हुए कहती हैं, 'हो गया… पासपोर्ट भूल गई।' 
 
जब मौनी को एयरपोर्ट के अंदर एंट्री नहीं मिलती है तो वह वापस घर लौटने के लिए अपनी कार में जाकर बैठ जाती हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने मौनी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। 
 
एक यूजर ने लिखा, 'भारी बेइज्जती, सोची होंगी हीरोइन हूं चली जाऊंगी।' एक अन्य ने लिखा, 'क्या करें दीदी पैपराजी को कॉल करने के चक्कर में पासपोर्ट भूल गईं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नागिन हो किस बात का डर है।' 
 
मौनी रॉय के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आई थीं। अब वह 'द वर्जिन ट्री' और 'मोगुल' में दिखेंगी। मौनी ने हाल ही में मुंबई में एक रेस्टोरेंट भी ओपन किया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शादी की तस्वीरें पोस्ट नहीं करना चाहते थे सिद्धार्थ मल्होत्रा, पत्नी कियारा आडवाणी संग हो गई थी बहस