Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिल्म 'पागलपंती' की शूटिंग के दौरान घायल हुए जॉन अब्राहम, डॉक्टर ने दी यह सलाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिल्म 'पागलपंती' की शूटिंग के दौरान घायल हुए जॉन अब्राहम, डॉक्टर ने दी यह सलाह
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम के फैंस के लिए बुरी खबर है। अपनी पिछली फिल्‍म 'सत्‍यमेव जयते' में धुआंधार एक्‍शन सीन से फैंस को हैरान करने वाले जॉन इनदिनों अपनी अगली फिल्‍म 'पागलपंती' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्‍म के एक्‍शन सीन की शूटिंग के दौरान जॉन बुरी तरह घायल हो गए हैं।


दरअसल, जॉन अब्राहम को एक एक्शन सीक्वेंस शूट करना था जिसमें ट्रक का इस्तेमाल हुआ था। इस दौरान एक्‍टर बुरी तरह घायल हो गए और उनके बाजू में चोट लग गई। रिपोर्ट के अनुसार, जॉन की इंजरी और ना बढ़े इसलिए उन्हें करीब 20 दिन आराम करने की सलाह दी गई है।
 
webdunia
बताया जा रहा है कि फिल्म के इस सीन में उनके को-स्टार्स अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, इलियाना डी क्रूज और कृति खरबंदा भी साथ थे। 
 
फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने इस हादसे की खबर को कंफर्म किया। उन्होंने कहा, 'यह सिंपल शॉट था, लेकिन गलत टाइमिंग के चलते यह इंजरी हो गई। हमारी फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग लंदन और लीड्स में पूरी कर ली गई है। मुंबई में यह फिल्म का लास्ट शेड्यूल था जिसे री-शेड्यूल करना होगा। जॉन की रिकवरी के मुताबिक अगले हफ्ते यह तय करेंगे कि अगला शेड्यूल कब करना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इन बॉलीवुड सितारों का सांसद बनने का सपना रह गया अधुरा, मिली करारी हार