Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सत्यमेव जयते का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां दिन

Advertiesment
हमें फॉलो करें सत्यमेव जयते का बॉक्स ऑफिस पर पांचवां दिन
एक्शन से सजी जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना शानदार सफर जारी रखा है। अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' का न केवल 'सत्यमेव जयते' ने शानदार मुकाबला किया बल्कि अपनी लागत भी वसूली और अब यह फायदे का सौदा साबित हो गई है। 
 
फिल्म ने पांचवें दिन यानी रविवार को 10.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। पांच दिनों में यह फिल्म 56.91 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 15 अगस्त को प्रदर्शित हुई यह फिल्म गुरुवार तक 75 करोड़ रुपये के आंकड़े तक जा सकती है। ईद की छुट्टी का फायदा भी फिल्म को मिलना निश्चित है। 
मिलाप ज़वेरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को सिंगल स्क्रीन और छोटे शहरों में खासा पसंद किया गया है। बड़े शहरों के मल्टीप्लेक्स में भी फिल्म का व्यवसाय बेहतर है। एक्शन का फिल्म में ओवरडोज़ है। यह सत्तर और अस्सी के दशक की फिल्मों जैसी है और इस तरह की फिल्म का भी खासा दर्शक वर्ग है जिसने 'सत्यमेव जयते' को हाथों-हाथ लिया है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीदेवी की ऑन-स्क्रीन बहन सुजाता कुमार का कैंसर से निधन