जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म 'वेदा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। 'स्त्री 2' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई। वहीं 'स्त्री 2' ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे। हालांकि 'वेदा' सच्ची घटनाओं से प्रेरित, दमदार एक्शन, गहरे इमोशन और सोचने पर मजबूर करने वाले लम्हों से लबरेज है।
वहीं अब 'वेदा' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होने जा रहा है। यह फिल्म 21 दिसंबर को रात 8 बजे जी सिनेमा पर टेलीकास्ट होगी। निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनीं फिल्म वेदा में जॉन अब्राहम ने एक ऐसे फौजी का किरदार निभाया है, जो अपने सिद्धांतों के लिए लड़ते हैं और हर सीन में अपना जज़्बा दिखाते हैं।
शरवरी वाघ ने एक छोटे शहर की लड़की का किरदार निभाया है, जो मुश्किल हालात में भी हिम्मत नहीं हारती। उनका किरदार न सिर्फ युवाओं को प्रेरित करता है, बल्कि समानता के लिए लड़ाई का प्रतीक भी बनता है। फिल्म में अभिषेक बनर्जी ने एक बेरहम सरपंच का किरदार निभाया है, जो कहानी में गहराई और सस्पेंस जोड़ता है। इसके अलावा, दमदार एक्शन सीन और शानदार विजुअल्स फिल्म के मैसेज को बड़े प्रभावशाली ढंग से पेश करते हैं।
निखिल आडवाणी ने कहा, जॉन और मैं हमेशा ऐसी कहानियां बनाना चाहते हैं जो दर्शकों को छू सकें। वेदा के जरिए हम कुछ ऐसा दिखाना चाहते थे, जो भावुक और असरदार हो। उम्मीद है कि ज़ी सिनेमा पर इसके प्रीमियर के साथ इसे ज्यादा से ज्यादा लोग देखेंगे और समझेंगे कि ये कहानी कितनी अहम है।