Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेफाली जरीवाला ही हमेशा रहेंगी कांटा लगा गर्ल, अब कभी नहीं बनेगा इस गाने का सीक्वल, एक्ट्रेस की याद में मेकर्स का फैसला

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shefali Jariwala

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 5 जुलाई 2025 (12:37 IST)
शेफाली जरीवाला के निधन से उनके परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा लगा है। साल 2002 में रिलीज हुई म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' से शेफाली को जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी। इस गाने से शेफाली को 'कांटा लगा गर्ल' के रूप में पहचान मिली थी। 
 
शेफाली के असमय निधन के बाद 'कांटा लगा' सॉन्ग के मेकर्स ने एक इमोशनल फैसला लिया है। निर्देशक जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू ने ऐलान किया कि 'कांटा लगा' को अब हमेशा के लिए ‘रिटायर’ किया जा रहा है। इस गाने को अब न रीक्रिएट किया जाएगा, न ही इसका कोई सीक्वल बनाया जाएगा।
विनय सप्रू और राधिका राव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके लिखा, 'कल प्रार्थना सभा थी। आखिरी अलविदा कहने का समय। वह हमेशा कहती थीं कि वह अकेली और एकमात्र 'कांटा लगा' गर्ल बनना चाहती हैं। इसलिए हमने कभी इसका सीक्वल नहीं बनाया और अब कभी नहीं बनाएंगे। 
 
उन्होंने आगे लिखा, हम 'कांटा लगा' को हमेशा के लिए रिटायर कर रहे हैं। यह गाना हमेशा से शेफाली का था और हमेशा उसका ही रहेगा। 
 
webdunia
निर्देशक जोड़ी ने साफ किया कि ये फैसला किसी मार्केटिंग ट्रिक का हिस्सा नहीं, बल्कि शेफाली जरीवाला की याद में एक सच्चा और इमोशनल ट्रिब्यूट है। जैसे किसी दिग्गज खिलाड़ी की जर्सी रिटायर कर दी जाती है, वैसे ही अब ये गाना भी शेफाली के नाम के साथ ही रहेगा।
 
कांटा लगा के लिए कैसे कास्ट हुई थीं शेफाली 
विनय सप्रू ने एएनआई संग बात करते हुए बताया कि हमारा सफर मुंबई के लिंककिंग रोड से शुरू हुआ था। राधिका और मैं ड्राइव कर रहे थे और एक जंगल से गुजर रहे थे। हमने देखा कि एक युवती अपने मां को गले लगाए हुए स्कूटर पर रास्ता पार कर रही थीं। 
 
उन्होंने कहा, जैसे ही हम वहां से गुजरे, राधिका को लगा कि वह लड़की बहुत खास है। तो हम रुके और उससे पूछा कि क्या वह हमारे ऑफिस आएंगी। और यहीं से हमारा सफर शुरू हुआ। 
 
बता दें कि शेफाली जरीवाला ने 19 साल की उम्र में 'कांटा लगा' सॉन्ग में काम कया था। इस गाने में उनके बोल्ड अंदाज और डांसिंग स्टाइल ने लोगों का ध्यान खींचा था। गाने में शेफाली का हेयर स्टाइल, डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स ने उन्हें एक पॉप कल्चर आइकन बना दिया था। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान का मोशन पोस्टर रिलीज, निभाएंगे कर्नल बी.संतोष बाबू की भूमिका