सलाम वेंकी के ट्रेलर में है जीवन के उत्साह का जश्न, दिखी काजोल की जबरदस्त अदाकारी

WD Entertainment Desk
मंगलवार, 15 नवंबर 2022 (12:26 IST)
साल के सबसे बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट्स में से एक, काजोल अभिनीत 'सलाम वेंकी' का ट्रेलर बाल दिवस के मौके पर मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया। असल में यह फिल्म एक मां की अविश्वसनीय कहानी पर आधारित है, जो अपने बेटे के सामने आने वाली हर चुनौतियों का सामना करते हुए जीवन को पूरी तरह से जीने में उसकी मदद करती है।

 
रेवती द्वारा निर्देशित, सलाम वेंकी के ट्रेलर में काजोल को एक मां और अभिनेता विशाल जेठवा को वेंकटेश उर्फ वेंकी के रूप में दिखाया गया है, और इस मां-बेटे के बीच की बॉन्डिंग काफी खास है। ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि वेंकी की सेहत बिगड़ती जा रही है, लेकिन इसके बावजूद, उसका लक्ष्य अपने सभी सपनों को पूरा करना है।
 
फिल्म के बारे में बात करते हुए रेवती ने कहा कि सलाम वेंकी एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जो उनके दिल के बेहद करीब है। वे कहती हैं, मेरा हमेशा से मानना रहा है कि मां असली हीरो होती हैं और सलाम वेंकी के माध्यम से, एक ऐसी ही मां के अपने बेटे के लिए बिना शर्त प्यार की इस अविश्वसनीय सच्ची कहानी को बताना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है।
 
काजोल ने कहा कि सलाम वेंकी में सुजाता की भूमिका और रेवती मैम के निर्देशन में काम करने को लेकर मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं। जिस दिन मैंने फिल्म के आइडिया के बारे में सुना, इसने मेरे दिल को बहुत गहराई से छू लिया और मैं यह जान गई कि किसी भी हाल में मुझे इस अद्भुत कहानी का हिस्सा बनना है।
 
फिल्म के निर्माता सूरज सिंह कहते हैं, काजोल और रेवती मैम के साथ जुड़ना एक अद्भुत अनुभव था। वास्तव में हम खुद को भाग्यशाली समझते हैं कि हम दर्शकों को इतनी सुंदर और शक्तिशाली कहानी देने में सक्षम हुए, और हमें पूरा विश्वास है कि सलाम वेंकी एक ऐसी कहानी है, जो लाखों दिलों को छू लेगी।
 
उत्साह से लबरेज निर्माता श्रद्धा ने कहा कि सलाम वेंकी हम सभी के लिए बेहद खास प्रोजेक्ट है, साथ ही काजोल, रेवती मैम और अन्य प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ काम करना सौभाग्य की बात है। हमने इस फिल्म को प्यार से बनाया है,और हम वास्तव में यह उम्मीद करते हैं कि दर्शक इसे खुले हाथों से स्वीकार करेंगे और इसे अपना प्यार और समर्थन देंगे।
 
काजोल और विशाल जेठवा के अलावा, फिल्म में राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, प्रकाश राज और अहाना कुमरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कनेक्कट मीडिया द्वारा प्रस्तुत और बीएलआईवी प्रोडक्शंस और आरटेक स्टूडियोज के बैनर तले सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवाल और वर्षा कुकरेजा द्वारा निर्मित, सलाम वेंकी का निर्देशन रेवती ने किया है। फिल्म 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

दीपिका पादुकोण ने की छात्रों की मेंटल हेल्थ को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक दिशा-निर्देश की सराहना

कास्टिंग काउच के आरोपों पर विजय सेतुपति का पलटवार- 'ये सिर्फ बदनाम करने की साजिश है'

वॉर 2 का पहला गाना आवन जावन हुआ रिलीज, रितिक रोशन-कियारा आडवाणी की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

8 साल पुराने केस में राजकुमार राव ने कोर्ट में किया सरेंडर, जानिए क्या है मामला

एक्ट्रेस बनने से पहले यह काम किया करती थीं कियारा आडवाणी

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सैयारा रिव्यू: गहरे जज्बात, रोमांस और संगीत की नई उड़ान

37 साल छोटी एक्ट्रेस संग बिग बॉस में एंट्री करके अनूप जलोटा ने मचा दिया था तहलका, अब बताया रिश्ते का सच

सैयारा देख थिएटर्स में ही क्रेजी हुए युवा, कोई छाती पीट चीख रहा तो कोई दहाड़े मारकर रो रहा

अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा देख करण जौहर की आंखों से निकले आंसू, बोले- पूरे देश को प्यार में डुबो दिया

क्या इस कोरियन मूवी की कॉपी है अहान पांडे-अनीत पड्डा की सैयारा? यूजर्स ने निकाला कनेक्शन

अगला लेख