Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ठग लाइफ से कमल हासन और सिलंबरासन टीआर का फर्स्ट लुक रिलीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें ठग लाइफ से कमल हासन और सिलंबरासन टीआर का फर्स्ट लुक रिलीज

WD Entertainment Desk

, रविवार, 23 मार्च 2025 (16:30 IST)
दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने फिल्मकार मणिरत्नम निर्देशित और राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल निर्मित बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म 'ठग लाइफ' से साउथ स्टार कमल हासन और सिलंबरासन टीआर का एक नया आकर्षक पोस्टर जारी किया गया है।
 
जारी किए गए पोस्टर में कमल हासन और सिलंबरासन टीआर एक दमदार, इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। इससे पहले, निर्माताओं ने दिग्गज फिल्म निर्माता मणिरत्नम, सुपरस्टार कमल हासन और संगीत उस्ताद ए.आर. रहमान का एक विशेष वीडियो भी जारी किया था।
 
कमल हासन की राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मणिरत्नम की मद्रास टॉकीज, आर. महेंद्रन और शिव अनंत निर्मित, फिल्म ठग लाइफ में शानदार कलाकारों की टोली मौजूद है। कमल हासन ने फिल्म में रंगाराया शक्तिवेल नायकर की भूमिका निभाई है। 
 
इसके अलावा फिल्म में सिलंबरासन टीआर, तृषा कृष्णन, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज और अभिरामि महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। स्टार पावर को जोड़ते हुए, इस फिल्म में नासर, चेतन, महेश मांजरेकर, तनिकेला भरानी, ​​भगवती पेरुमल, चिन्नी जयंत और वैयापुरी भी हैं।
 
फिल्म 'ठग लाइफ' में अली फज़ल, रोहित सराफ, बाबूराज, पंकज त्रिपाठी, अर्जुन चिदंबरम, राजश्री देशपांडे, सान्या मल्होत्रा, और वदिवुकारसी भी शामिल हैं। यह फिल्म 5 जून को दुनिया भर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पिंक साड़ी में तमन्ना भाटिया का दिलकश अंदाज, देखिए तस्वीरें