Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कंगना रनौट ने बताई अपनी गर्दन पर बने टैटू की कहानी, बोलीं- चमक हमेशा दर्द के बाद ही आती है

Advertiesment
हमें फॉलो करें कंगना रनौट ने बताई अपनी गर्दन पर बने टैटू की कहानी, बोलीं- चमक हमेशा दर्द के बाद ही आती है
, सोमवार, 31 अगस्त 2020 (17:56 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट ने हाल ही में ट्विटर ज्वॉइन किया हैं। जिसके बाद कंगना लगातार अपने ट्वीट के कारण सुर्खियों में है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने टैटू को लेकर एक पोस्ट किया है।

 
कंगना ने अपने इस पोस्ट में अपने टैटू की तस्वीर भी शेयर की है। इस पोस्ट में वो अपने टैटू के पीछे की कहानी बता रही है। कंगना ने लिखा, एक दशक से भी पहले मैंने अपनी गर्दन के ठीक नीचे दो विंग्स बनवाए थे, लेकिन इसका कोई मतलब नहीं निकला।
 
उन्होंने लिखा, फिर कुछ महीने बाद मैंने इसमें एक क्राउन बनवाया। लेकिन इसमें फिर भी कमी थी। इसके बाद मैंने इस पूरे टैटू के बीच तलवार बनवा दी और अचानक इसमें जान आ गई। चमक हमेशा दर्द के बाद ही आती है।
 
वहीं, कंगना ने अब फॉलोवर्स की संख्या कम होने को लेकर भी पोस्ट किया है। दरअसल एक यूजर ने ट्वीट कर कंगना को बताया कि उनके ट्विटर फॉलोअर्स की गिनती लगातार गिर रही है। इसी यूजर को जवाब देते हुए कंगना ने लिखा- 'मैं मानती हूं कि मैं हर दिन 40-50 हजार फॉलोवर्स की संख्या कम होते हुए नोटिस करती हूं। मैं इस प्लेटफॉर्म पर बहुत नई हूं, लेकिन यह कैसे होता है? ऐसा क्यों हो रहा है इसका कोई आइडिया है?' 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब Bear Grylls ने अक्षय कुमार को पिलाई Elephant Poop Tea, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन- देखें Video