Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 2 April 2025
webdunia

'चंद्रमुखी 2' का पहला गाना 'स्वागतांजलि' रिलीज, कंगना रनौट ने ट्रेडिशनल लुक से जीता दिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें kangana ranaut

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 12 अगस्त 2023 (12:37 IST)
chandramukhi 2 song swagathaanjali: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट जल्द ही हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' से साउथ सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह राघव लॉरेंस संग नजर आएंगी। फिल्म में कंगना चंद्रमुखी का किरदार निभाते दिखेंगी। यह फिल्मम रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म 'चंद्रमुखी' की सीक्वल है।
 
बीते दिनों इस फिल्म से कंगना का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया था। वहीं अब 'चंद्रमुखी 2' का पहला गाना 'स्वागतांजलि' रिलीज हो गया है। इस गाने को ऑस्कर विनर संगीतकार एमएम कीरवानी ने कंपोज किया है। 'गाने को श्रीनिधि तिरुमाला ने अपनी आवाज दी है जबकि चैतन्य प्रसाद ने इसके लिरिक्स को लिखा है। 
 
'स्वागतांजलि' गाना सोनी म्यूजिक साउथ के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है। इस गाने में कंगना रनौट ट्रेडिशनल लुक में क्लासिकल डांसर की भूमिका में डांस करती नजर आ रही हैं। कंगना ने अपने एक्स्प्रेशन्स से सभी का दिल जीत लिया है। 
 
फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में राघव लॉरेंस और कंगना रनौट के अलावा वादिवेलु, राधिका सरतकुमार और लक्ष्मी मेनन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म 5 भाषाओं तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में 19 सितंबर को रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रजनीकांत की 'जेलर' बनी 2023 की सबसे बड़ी तमिल ओपनर फिल्म, PS2 का तोड़ा रिकॉर्ड