Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कंगना रनौत की बहन ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘थलाइवी’ के लिए एक्ट्रेस ने अपनी सेहत को दांव पर लगाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें कंगना रनौत की बहन ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘थलाइवी’ के लिए एक्ट्रेस ने अपनी सेहत को दांव पर लगाया
, शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020 (16:50 IST)
एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘थलाइवी’ को लेकर लगातार चर्चा में हैं। फिल्म में कंगना को लेकर उनकी बहन रंगोली चंदेल ने एक बड़ा खुलासा किया है। रंगोली ने बताया कि कंगना ने अपनी सेहत को दांव पर लगाते हुए फिल्म में जे जयललिता की भूमिका निभाने के लिए 10 किलो वजन बढ़ाया है। रंगोली ने ये भी खुलासा किया कि ‘तनु वेड्स मनु’ की शूटिंग के दौरान कंगना को 52 टांके लगे थे। इसके अलावा ‘मणिकर्णिका’ की शूटिंग के दौरान भी कंगना के माथे पर 15 टांके लगे थे।
 
रंगोली ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “‘तनु वेड्स मनु’ की शूटिंग के दौरान कंगना का एक बाइक एक्सीडेंट हो गया था और उनके पैर में 52 टांके आए। ‘मणिकर्णिका’ में कंगना का सिर गलती से एक भारी तलवार से टकरा गया था, जिसके बाद उनके माथे पर 15 टांके आए। अब उन्होंने अपना वजन इतना ज्यादा बढ़ाकर अपनी सेहत दांव पर लगा लिया है।”
 


इस बीच, तमिलनाडु की रिपोर्टर श्रीदेवी श्रीधर ने थलाइवी सेट्स से कंगना की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, “नहीं, यह कोई प्रोस्थेटिक या सीजी काम नहीं है... अविश्वसनीय है कि कंगना रनौत ने थलाइवी में जयललिता की भूमिका निभाने के लिए 8 से 10 किलो वजन बढ़ाया है। ये है काम के प्रति समर्पण और जुनून!” 
 


श्रीधर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए रंगोली ने इस बात की पुष्टि की कि कंगना ने फिल्म के लिए लगभग 10 किलो वजन बढ़ाया है।
 

‘थलाइवी’ का डायरेक्‍शन साउथ के जाने-माने निर्देशक एएल विजय कर रहे हैं। फिल्म 26 जून 2020 को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी। फिल्‍म में कंगना के अलावा एमजीआर के रोल में अरविंद स्‍वामी नजर आएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज के बाद सात फेरे लेगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट, परिवारवालों ने शुरू की शादी की तैयारी!