Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जयललिता की बायोपिक के लिए कंगना रनौट करेंगी यह काम, मनाली में करेंगी फिल्म की तैयारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें जयललिता की बायोपिक के लिए कंगना रनौट करेंगी यह काम, मनाली में करेंगी फिल्म की तैयारी
एक्ट्रेस कंगना रनौट तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक में काम करने जा रही हैं। इस फिल्म का नाम थलाइवी होगा और इस फिल्म को हिंदी के साथ ही साथ तमिल और तेलुगूा  में भी रिलीज किया जाएगा।


कंगना जल्द ही अपनी रोल की तैयारियों के लिए मनाली पहुंच रही हैं। जहां फिल्म के मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग की तैयारियां अगस्त के अंत में करने जा रहे हैं वही गैरी ओल्डमैन जैसे इंटरनेशनल प्रोफेशनल्स को भी मेकअप और प्रोस्थेटिक्स के लिए इस फिल्म के साथ जोड़ा जा सकता है।
 
webdunia
Photo : Instagram
निर्देशक एल विजय इस प्रोजेक्ट को अक्टूबर में फ्लोर पर ले जाने की कोशिश में हैं। इस फिल्म की शूटिंग मैसोर में शुरू होगी। इसके बाद चेन्नई में भी फिल्म की शूटिंग होगी और फिर मुंबई में भी इस फिल्म की शूटिंग होगी।

कंगना इस फिल्म के लिए तमिल सीखने की भी कोशिश करेंगी। जाहिर है, कंगना के लिए आयरन लेडी ऑफ इंडिया जयललिता का किरदार काफी चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है।
 
इस फिल्म को एल विजय डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म की स्क्रिप्ट विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है और विष्णु इंदुरी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। जयललिता एक महान एक्ट्रेस और तमिलनाडु की पूर्व सीएम थीं। जयललिता का निधन साल 2016 में हुआ था। वे साल 1991 से लेकर साल 2016 तक तमिलनाडु की सीएम रहीं हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्रेंडशिप डे : पर्दे पर हमेशा हिट रही हैं दोस्ती पर आधारित फिल्में