'थलाइवी' को दिखाने से सिनेमाघर मालिकों का इनकार, कंगना रनौट का फूटा गुस्सा

Webdunia
शनिवार, 4 सितम्बर 2021 (13:54 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म लेजेंडरी अभिनेत्री और फिर राजनेता बनीं जयललिता के जीवन पर आधारित है। फिल्म में कंगना रनौट तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में नजर आने वाली हैं।

 
फिल्म 'थलाइवी' 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही कंगना के सामने कुछ मुश्किलें खड़ी हो गई है। दरअसल, कुछ मल्टीप्लेक्स ने फिल्म को रिलीज न करने का फैसला किया है। इस बात से मेकर्स और कंगना काफी नाराज हैं। 
 
कंगना ने सिनेमाघरों के इस फैसले पर निराशा व्यक्त करते हुए पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, कोई भी फिल्म थिएटर नहीं चुन रही है, बहुत कम और बहुत बहादुर जैसे मेरे निर्माता भारी मुनाफे से समझौता कर रहे हैं और केवल सिनेमा के प्यार के लिए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग विकल्पों को छोड़ रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, इस समय हमें एक-दूसरे का समर्थन करना चाहिए, न कि धमकाना या हाथ मोड़ना। हमारी फिल्म की लागत वसूल करना हमारा मौलिक अधिकार है, जो हमने किया, हमारे पास हिन्दी संस्करण के लिए 2 सप्ताह का समय हो सकता है, लेकिन दक्षिण के लिए हमारे पास 4 सप्ताह का समय है, फिर भी मल्टीप्लेक्स हम पर धावा बोल रहे हैं और हमारी रिलीज को भी रोक रहे हैं… यह अनुचित है और इस परीक्षा के समय में और भी क्रूर जब महाराष्ट्र जैसे प्रमुख क्षेत्र भी बंद हैं… कृपया सिनेमाघरों को बचाने के लिए एक-दूसरे की मदद करें।
 
बताया जा रहा है कि कुछ सिनेमाघरों के मालिक 'थलाइवी' के निर्माताओं से नाखुश हैं क्योंकि वे सिनेमाघरों में और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसकी शुरुआत के बीच कम से कम चार सप्ताह के अंतराल की मांग कर रहे हैं। 
 
बता दें कि जयललिता की बायोपिक थलाइवी पहले 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के चलते मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया था। बीते दिनों खबरें आई थी कि थलाइवी ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। लेकिन फिर कंगना ने खुद सामने आकर बताया कि फिल्म थिएटर में ही रिलीज होगी।
 
इस फिल्म में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का किरदार निभा रहीं कंगना ने अपने लुक पर काफी मेहनत की है। उन्होंने अपना वजन 20 किलो वजन भी बढ़ाया था। इसके लिए उन्होंने जमकर खाना खाया था।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में पलक तिवारी का सुपर सिजलिंग लुक, फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

फोर मोर शॉट्स प्लीज 4 से लेकर फर्जी सीजन 2 तक, फैंस कर रहे इन 5 वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार

एक्शन-कॉमेडी फिल्म में दिखेगा सान्या मल्होत्रा का बोल्ड झन्नाटेदार अवतार, अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस ने कही यह बात

शुरू होने जा रहा इंडियाज गॉट टैलेंट का ऑडिशन, जानिए कब और कहां दे सकेंगे ऑडिशन

वॉर 2 की रिलीज का काउंटडाउन शुरू, मेकर्स ने नए पोस्टर में दिखाई रितिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की झलक

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख