कंगना रनौत के PoK वाले बयान पर भड़के बॉलीवुड सेलेब्स, जानें किसने क्या कहा

Webdunia
शुक्रवार, 4 सितम्बर 2020 (16:38 IST)
अपने बयानों के कारण अकसर चर्चा में बनी रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने एक ट्वीट के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में कंगना ने ट्वीट कर कह दिया कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने उन्हें धमकी दी है। इसके साथ ही, उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से कर दिया। इस ट्वीट के बाद कंगना लोगों के निशाने पर आ गईं। रेणुका शहाणे, रितेश देशमुख, दीया मिर्जा सहित कई बॉलीवुड सितारों ने भी कंगना के इस ट्वीट पर जवाब दिया है।

दरअसल, कंगना ने संजय राउत पर बड़ा आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था, ‘शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना लौटूं। पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है। यह मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तरह क्यों लग रहा है?’

कंगना के ट्वीट के बाद जानी-मानी एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने लिखा- ‘डियर कंगना रनौत, मुंबई वो शहर है जहां आपने बॉलीवुड स्टार बनने के अपने सपने को पूरा किया है, हर कोई आपसे इस अद्भुत शहर के लिए इज्जत की उम्मीद करेगा। ये काफी दुखद है कि आप मुंबई को किस तरह पीओके से तुलना कर रही हैं।’

रेणुका के ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना ने लिखा- ‘प्रिय रेणुका जी, किसी जगह के गलत प्रशासन की निंदा करने का मतलब उस स्‍थान की निंदा करना कब से हो गया? मुझे यकीन नहीं हो रहा कि आप भी खून के प्यासे गिद्ध की तरह इंतजार कर रही थीं कि मेरे मांस का एक टुकड़ा मिल जाए। आपसे मुझे बेहतर की उम्‍मीद थी।’

इसके जवाब में रेणुका शहाणे ने लिखा- ‘प्रिय कंगना, मैं सरकार की आलोचना करने के लिए तैयार हूं। लेकिन आपका ‘मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है’ ऐसा लगा रहा है जैसे आप मुंबई की तुलना पीओके के साथ कर रही हैं। आपकी तुलना वास्तव में खराब में हैं। मुंबईकर के तौर पर मुझे यह पसंद नहीं आया!’

वहीं सोनू सूद ने कंगना के ट्वीट के बाद लिखा- ‘मुंबई... ये शहर तकदीरें बदलता है। सलाम करोगे तो सलामी मिलेगी।’

एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने लिखा- ‘महाराष्ट्र भारत का सांस्कृतिक और बौद्धिक चेहरा है...और महान शिवाजी महाराज का। मुंबई ने लाखों भारतीयों को खिलाया, नाम दिलाया और शोहरत दी। सिर्फ एहसान फरामोश लोग ही इसकी तुलना पीओके के साथ कर सकते हैं।’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

बैटल ऑफ गलवान में हुई चित्रागंदा सिंह की एंट्री, पहली बार सलमान खान संग शेयर करेंगी स्क्रीन

प्राइम वीडियो पर हुआ 'जीरो से रिस्टार्ट' का ग्लोबल प्रीमियर, दिखेगा विधु विनोद चोपड़ा की जिंदगी और सिनेमा का अनकहा सफर

कौन हैं असम की अर्चिता फुकन? अमेरिकी एडल्ड स्टार संग तस्वीर शेयर करके मचाई सनसनी

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर का सड़ी-गली हालत में मिला था शव, पिता ने डेड बॉडी लेने से किया इंकार

29 सेलेब्स पर ईडी ने कसा शिकंजा, सट्टेबाजी एप्स को प्रमोट करने का लगा आरोप

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख