कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'ज्विगाटो' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हाल ही में कपिल अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए करीना कपूर के शो 'वॉट विमेन वॉन्ट' में मेहमान बनकर पहुंचे थे। शो में कपिल ने अपने कॉमेडी शो से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बाते की।
इस दौरान कपिल शर्मा ने यह भी बताया कि कैसे आज के वक्त में कॉमेडी काफी पेचीदा हो चुकी है। अब कॉमेडियन्स को अपने शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बहुत सावधान रहना पड़ता है। जब शो में करीना ने कपिल शर्मा पूछा कि 'एक समाज के तौर पर हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं, लोगों की सोच में बदलाव आ रहा है। आज से 10 साल पहले जो चीजें बहुत फनी लगा करती थी, आज लोग उनका विरोध करते हैं। ऐसे में जब आप अपनी टीम के साथ शो की स्क्रिप्ट लिखते हैं तो क्या आप इसे लेकर बहुत ज्यादा एहतियात बरतते हैं? क्या आपके मन में कभी ये आया है कि हमें इस तरह की बात नहीं करनी है या इस तरह से लोगों का मजाक नहीं उड़ाना है?'
कपिल शर्मा ने इसका जवाब देते हुए कहा, ईमानदारी से कहूं तो ऐसा कई बार हुआ है। मैं पंजाब से हूं और वहां पर ये चीजें खूब होती हैं। दूल्हा पक्ष दुल्हन पक्ष का मजाक बनाता है, वहां के लोग उन्हें कई अलग-अलग नामों से बुलाते हैं। ये सब चीजें हमारे कल्चर का हिस्सा रही थीं लेकिन आज लोग इसे बॉडी शेमिंग कहते हैं।
कपिल ने कहा, एक जनरल एंटरटेनमेंट चैनल का हिस्सा होने पर आपको कई शब्दों पर SNPs दी जाती हैं। इनमें से कुछ शब्द तो ऐसे होते हैं जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। मेरे चैनल ने मेरे 'पागल' शब्द कहने पर बैन लगा दिया है। उनका कहना है कि मैं इस शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकता हूं। वहीं, जब मैंने इसके पीछे की वजह पूछी तो उनका जवाब था कि इससे लोग नाराज हो जाते हैं।
कपिल ने कहा कि यह एक ऐसा शब्द है जिसे हम अपने बच्चों के साथ लापरवाही से इस्तेमाल करते हैं और भाई-बहन एक-दूसरे को 'पागल' कहते हैं। मुझे कभी-कभी लगता है कि हम पीछे की ओर जा रहे हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya