Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

करण जौहर के ड्रीम प्रोजेक्ट को मिला भूषण कुमार का साथ, तख्त को करेंगे प्रोड्यूस!

Advertiesment
हमें फॉलो करें करण जौहर के ड्रीम प्रोजेक्ट को मिला भूषण कुमार का साथ, तख्त को करेंगे प्रोड्यूस!
, गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (16:15 IST)
करण जौहर की महत्वाकांक्षी पीरियड ड्रामा फिल्म 'तख्त' अपनी घोषणा के वक्त से ही चर्चा में बनी हुई है। अनिल कपूर, विक्की कौशल, रणवीर सिंह, करीना कपूर, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और आलिया भट्ट जैसे सितारे इस फिल्म का हिस्सा है। इस फिल्म को करण जौहर खुद डायरेक्ट करने वाले हैं।

 
बीते दिनो खबरें आई थी कि इस फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज प्रोड्यूस नहीं करेगा। बताया जा रहा है कि इस साल फॉक्स स्टार स्टूडियोज के बैनर तले बनी फिल्में छपाक, पंगा और बागी 3 ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया जिसके चलते प्रोडक्शन हाउस ने तख्त से बाहर होने का फैसला किया। इसका एक कारण फिल्म का बजट भी बताया जा रहा है।
 
webdunia
अब खबरें आ रही है कि करण जौहर के ड्रीम प्रोजेक्ट तख्त को प्रोड्यूस करने के लिए धर्मा प्रोडक्शंस को भूषण कु‍मार की टी-सीरिज का साथ मिल गया है। खबरों के अनुसार इस फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि, 'क्योंकि तख्त एक बड़े बजट की फिल्म है और इसमें लगातार पैसों की जरूरत रहेगी इसलिए करण इसमें धर्मा के साथ एक और स्टूडियो पार्टनर को जोड़ने की कोशिश कर रहे थे।

करण ने तख्त को बहुत बड़े स्तर पर बनाने की प्लानिंग की है और बिना स्टूडियो पार्टनर के ये संभव नहीं है। हालांकि उन्होंने इसके लिए साउथ के नामी-गिरामी प्रोडक्शन हाउस LYCA से भी बात की थी, लेकिन बात नहीं बन पाई। इसके बाद, करण टी-सीरिज प्रमुख भूषण कुमार से मिले। भूषण कुमार को तख्त की स्क्रिप्ट और करण का विजन काफी पसंद आया और वे तुरंत इस फ़िल्म के लिए करण का पार्टनर बनने को राजी हो गए।

यह बहुत बड़ी डील है और साथ ही धर्मा और टी-सीरीज के बीच पहला सहयोग है। यह संभवतः बॉलीवुड के दो प्रतिष्ठित निर्माताओं के बीच एक नई साझेदारी की शुरुआत हो सकती है।
 
खबरों के अनुसार इस पीरियड ड्रामा का पूरा शूटिंग शेड्यूल मौजूदा महामारी बने कोरोना वायरस के कारण होल्ड पर चला गया है। इन दिनों करण तख्त की स्क्रिप्ट, कॉस्ट्यूम्स और प्री-प्रोडक्शन के अन्य पहलूओं पर घर से ही काम कर रहे हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना वायरस : सलमान खान और अक्षय कुमार के डोनेशन पर उर्वशी रौटेला बोलीं- वे रीयल लाइफ हीरोज