'चंदू चैंपियन' का नया पोस्टर रिलीज, कार्तिक आर्यन ने किया 8 मिनट लंबा सिंगल शॉट वॉर सीक्वेंस शूट

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023 (13:40 IST)
Movie Chandu Champion: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आने वाले हैं। कार्तिक आर्यन 'चंदू चैंपियन' बनने के लिए तैयार हैं जिसके लिए वो काफी मेहनत भी कर रहें है। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। यह फिल्म एक खिलाड़ी की असाधारण असल जीवन की कहानी है, जिसमें उसकी कभी हार न मानने की भावना को दर्शया गया है।
 
बीते दिनों रिलीज हुए फिल्म के पोस्टर में कार्तिक का इंटेंस लुक लोगों को एक्साइट कर चुका है। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है। इस पोस्टर में कार्तिक आर्यन हाथ में बंदूक लिए फायरिंग करते दिख रहे हैं। उनके चेहरे पा काफी गुस्सा नजर आ रहा है।
 
इसी के साथ कार्तिक ने फिल्म को लेकर एक ऐसी जानकारी शेयर की है जिसे सुनकर यकीनन सभी की धड़कने तेज हो जाएंगी। 'चंदू चैंपियन' के लिए कार्तिक ने एक 8 मिनट सिंगल शॉट वॉर सीक्वेंस शूट किया गया है। इस सीक्वेंस की शूटिंग समुद्र तल से 9000 फीट की ऊंचाई पर हुई है और जो निश्चित रूप से एक सिनेमाई अनुभव साबित होगा।
 
कार्तिक आर्यन ने कैप्शन में लिखा, 8 मिनट लंबा वॉर सीन का ये सिंगल शॉट मेरे एक्टिंग का सबसे चैलेंजिंग, शानदार और कठिन लेकिन सबसे यादगार शॉट साबित हुआ। मुझे जिंदगी भर याद रखने लायक मेमोरी देने के लिए कबीर खान सर का धन्यवाद।
 
ये फिल्म फिलहाल अपने दूसरे शेड्यूल में है और टीम के इस प्रयास का मुख्य आकर्षण 1965 की लड़ाई का इतने बड़े पैमाने पर फिल्मांकन था जो सिंगल शॉट एक्शन सीक्वेंस के लिए शानदार है। इस सीक्वेंस को जम्मू-कश्मीर की खूबसूरत अरु घाटी में शूट किया गया है जो समुद्र तल से 9000 फीट की ऊंचाई पर है, जहां टीम द्वारा एक बड़ा आर्मी कैंप बनाया गया था।
 
इस एपिक वॉर सीक्वेंस की शूट से पहले फिल्म की टीम और कास्ट ने काफी तैयारी की थी। कार्तिक आर्यन, विजय राज और भुवन अरोड़ा ने इस सीन की शूटिंग से पहले पांच दिनों तक जमकर रिहर्सल की ताकि हर चीज एकदम परफेक्ट लगे। इसके बाद छठे दिन, टीम इस ड्रामेटिक वॉरटाइम इवेंट के सार को कैप्चर करते हुए सीक्वेंस को बखूबी शूट करने में कामयाब रही। 
 
बता दें, यह फिल्म कार्तिक और कबीर की पहली और साजिद नाडियाडवाला के साथ एक्टर की दूसरी फिल्म होगी। साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित, 'चंदू चैंपियन' का निर्देशन कबीर खान द्वारा किया जाएगा और इसमें कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में होंगे। चंदू चैंपियन 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

कपिल शर्मा शो में कीकू शारदा का बाबूराव बनना मेकर्स को पड़ गया महंगा, फिरोज नाडियाडवाला ने भेजा लीगल नोटिस

राइज एंड फॉल, पवन सिंह की अचानक विदाई से भावुक हुए सभी कंटेस्टेंट, भोजपुरी स्टार ने किया यह वादा

शूटिंग के दौरान जूनियर एनटीआर को लगी चोट, एक्टर की टीम ने दिया हेल्थ अपडेट

ऑस्कर 2026 में होमबाउंड की हुई ऑफिशियल एंट्री, कई फिल्म फेस्टिवल में मिल चुकी है सराहना

77 साल के हुए महेश भट्ट, डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'संकट' से की थी करियर की शुरुआत

सभी देखें

जरूर पढ़ें

War 2 रिव्यू: लचर स्क्रिप्ट और निर्देशन के कारण रितिक और एनटीआर हारे युद्ध, पढ़ें पूरी समीक्षा

कुली: द पावर हाउस रिव्यू– रजनीकांत का जलवा बरकरार, लेकिन कहानी में लगा ब्रेक

शोले के 50 साल पर जानिए 50 अनसुने किस्से: गब्बर के डर से लेकर जय-वीरू की दोस्ती तक

वॉर 2 हिट है या फ्लॉप? क्या कहता है बॉक्स ऑफिस? रितिक रोशन की फिल्म का क्या है हाल?

शोले की दीवानगी 50 साल बाद भी बरकरार, क्यों यह फिल्म आज भी है भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

अगला लेख