Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कार्तिक आर्यन की 'सत्यनारायण की कथा' पर मचा बवाल, मेकर्स ने लिया टाइटल बदलने का फैसला

हमें फॉलो करें कार्तिक आर्यन की 'सत्यनारायण की कथा' पर मचा बवाल, मेकर्स ने लिया टाइटल बदलने का फैसला
, रविवार, 4 जुलाई 2021 (10:24 IST)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' शुरू होने से पहले ही विवादों में उलझ गई है। बीते दिन भोपाल में हिंदू संगठन संस्कृति बचाओ मंच ने फिल्म के टाइटल का विरोध करते हुए चेतावनी दी है कि साजिद नाडियावाला अगर भोपाल या मध्य प्रदेश में आएंगे तो उनका मुंह काला किया जाएगा।

 
मंच के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि पिछले कुछ सालों से विधर्मी लोग देवी देवताओं को फिल्मों के माध्यम से अपमानित करने का प्रयास कर रहे हैं। इस प्रकार की फिल्मों का निर्माण करके हिंदू जन भावनाओं को ठेस पहुंचाने का जो प्रयास किया जा रहा है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 
संस्कृति बचाओ मंच ने फिल्म का टाइटल बदलने की मांग करने के साथ फिल्म निर्माता साजिद नाडियावाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर शिकायती आवेदन भी दिया। अब फिल्म के मेकर्स ने किसी भी विवाद से बचने के लिए फिल्म का नाम बदलने का फैसला कर लिया है। 
 
फिल्म के निर्देशक समीर विद्वांस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, फिल्म का टाइटल कुछ ऐसा है जो रचनात्मक प्रक्रिया के माध्यम से व्यवस्थित रूप से उभरता है। हमने किसी की भी भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए अपनी हाल ही में घोषित फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' के शीर्षक को बदलने का निर्णय लिया है। 
 
उन्होंने लिखा, फिल्म के निर्माता और क्रिएटिव टीम भी इस फैसले के पूर्ण समर्थन में हैं। हम अपनी यात्रा के दौरान अपनी प्रेम कहानी के लिए एक नए शीर्षक की घोषणा करेंगे। ईमानदारी से, समीर विद्वांस। 
 
फिल्म का नया टाइटल क्या होगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। फिल्म इस साल के अंत तक फ्लोर पर जाने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मजेदार चुटकुला : निकल भाई, तू पागल कर देगा...