Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कार्तिक आर्यन ने शुरू की भूल भुलैया 3 की शूटिंग, बताया करियर की सबसे बड़ी फिल्म

हमें फॉलो करें कार्तिक आर्यन ने शुरू की भूल भुलैया 3 की शूटिंग, बताया करियर की सबसे बड़ी फिल्म

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 9 मार्च 2024 (17:09 IST)
Bhool Bhulaiyaa 3 shooting starts: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फैंस इस फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन एक बार फिर रूह बाबा के किरदार में नजर आने वाले हैं। 
 
अब कार्तिक आर्यन ने इस‍ फिल्म से जुड़ा एक अपडेट शेयर किया है। कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग शुरू हो गई है। तस्वीर में कार्तिक आर्यन अपने घर के मंदिर में भगवान के सामने हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं।
 
इस तस्वीर के साथ कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, 'आज मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म शुरू हो रही है। शुभारंभ भूल भुलैया 3'. इस पोस्ट के बाद फैंस 'भूल भुलैया 3' को लेकर एक्साइटेड हो गए है। 
 
बता दें कि भूल भुलैया 3 में विद्या बालन मंजुलिका बनकर वापसी करने जा रही हैं। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन भी अहम किरदार में नजर आएंगी। गुलशन कुमार और टी सीरीज द्वारा प्रस्तुत भूल भुलैया 3 के निर्माता की जिम्मेदारी अनीस बज्मी ने संभाली है। यह फिल्म दिवाली 2024 के दौरान रिलीज होगी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाशिवरात्रि पर अजय देवगन की शैतान की शानदार शुरुआत, पहले दिन किया इतना कलेक्शन