Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कार्तिक आर्यन ने शेयर किया मजेदार किस्सा, बताया- पकड़े जाने पर गर्लफ्रेंड को बता देते थे 'कजिन'

Advertiesment
हमें फॉलो करें कार्तिक आर्यन ने शेयर किया मजेदार किस्सा, बताया- पकड़े जाने पर गर्लफ्रेंड को बता देते थे 'कजिन'
, शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020 (12:46 IST)
कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं। कार्तिक फीमेल फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, वे आम लड़कियों के ही नहीं बल्कि कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के भी क्रश हैं। कार्तिक का नाम उनकी को-स्टार्स सारा अली खान और अनन्या पांडे के साथ जुड़ चुका है। वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लव आज कल' के प्रमोशन में बिजी है।

 
हाल ही में कार्तिक आर्यन 'द कपिल शर्मा शो' पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी स्कूल टाइम की गर्लफ्रेंड से जुड़ा एक पुराना किस्सा शेयर किया। कार्तिक ने बताया कि कैसे पकड़े जाने पर वह अपनी गर्लफ्रेंड का परिचय अपनी 'कजिन' के रूप में करवाते थे।
कार्तिक ने कहा, 'मुझे याद है जब मैं 16 साल का था तब मैं और मेरी गर्लफ्रेंड स्कूल में एक ही बेंच पर बैठते थे। हम होमवर्क और असाइंमेंट आपस में शेयर करते थे। उन दिनों जब हम डेट पर जाते थे तो हमें पकड़े जाने का डर होता था, इसलिए ग्वालियर में जब भी हम सार्वजनिक स्थलों पर जाते थे तब जितना हो सके, अपने रिश्ते को छिपाने की पूरी कोशिश करते थे।'
 
webdunia
कार्तिक आर्यन ने बताया कि 'एक बार वैलंटाइंस डे पर मैं अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने रेस्ट्रॉन्ट गया। मुझे किसी फैमिली मेंबर या रिश्तेदार से पकड़े जाने का डर था। हम बहुत घूमते थे लेकिन पकड़े जाने से डरते थे। कई बार पकड़े जाने पर मैं अपनी उस गर्लफ्रेंड को अपनी कजिन बता देता था।'
 
बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लव आज कल' वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में वह सारा अली खान के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फैंस इस जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए खासा उत्सुक है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bigg Boss 13 : शहनाज गिल ने की सिद्धार्थ शुक्ला संग बच्चों के नाम पर डिस्कशन