'कौन बनेगा करोड़पति 13' के सेट पर कंटेस्टेंट ने की पति की बुराई, पति ने टीवी चैनल और पत्नी को भेजा कानूनी नोटिस

Webdunia
मंगलवार, 28 सितम्बर 2021 (13:46 IST)
अमिताभ बच्चन का क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' दर्शकों का पसंदीदा शो है। इस शो में कई लोगों को करोड़पति बनने का मौका दिया है। वहीं शो के दौरान कंटेस्टेंट्स को अपने स्ट्रगल और उपलब्धियों को सभी को बताने का मौका भी मिलता है। लेकिन इस वजह से यह शो कई बार विवादों में भी आ जाता है। 

 
ताजा खबरों की माने तो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में हिस्सा ले चुकी एक कंटेस्टेंट श्रद्धा खरे के पति ने अपनी पत्नी और सोनी टीवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल, श्रद्धा खरे ने अपनी लाइफ के संघर्षों के बारे में शो के दौरान बताया था। श्रद्धा खरे ने अपने पति विनय खरे के साथ चल रहे अंडरट्रायल केस के बारे में बताया था।
 
उन्होंने टीवी पर ही कहा था कि उनके पति (विनय खरे) उन्हें सपोर्ट नहीं करते। अपने अंडरट्रायल केस के बारे में बताते हुए श्रद्धा भावुक हो गई थीं। इस दौरान अमिताभ बच्चन चुप-चाप उनकी बात सुनते रहे। इस एपिसोड के टेलीकास्ट होने के बाद विनय खरे ने अपनी पत्नी और चैनल के खिलाफ भी मुकदमा कर दिया है।
 
विनय खरे ने नेशनल टीवी पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। विनय खरे ने एक ट्वीट कर इस मुकदमे की जानकारी दी। उन्होंने नोटिस का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी पत्नी केबीसी की हॉटसीट पर बैठी थी और उन्होंने अंडरट्रायल केस में मेरा अपमान किया है। इसलिए लीगल नोटिस भेजा है।' 
 
श्रद्धा खरे ने शो के दौरान कहा था कि उनके पति ने कभी उनका समर्थन नहीं किया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, अपनी पत्नी को आंत्रप्रन्योर बनाने के लिए मैंने अपनी पूरी सेविंग्स लगा दी। आज वो एक इंटरनेशनल बिजनेस चला रही है और मैं उनके द्वारा किए गए केस के कारण बेरोजगार हूं। अब वो अलग- अलग कोर्ट में मुझसे मुआवजा मांग रही है। चैनल वाले कैसे एक अंडरट्रायल केस के लिए एक तरफा पक्ष दिखा सकते हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

हार्दिक पांड्या का फिर टूटा दिल, जैस्मिन वालिया संग हुआ ब्रेकअप!

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 का नया प्रोमो रिलीज, शांति निकेतन की दिखी झलक

राजकुमार हिरानी की इन सुपरहिट फिल्मों का बन चुका है देश से लेकर विदेश तक रीमेक

संगीता बिजलानी के फार्महाउस पर हुई चोरी, चोरों ने जमकर की तोड़फोड़

फेमस साउथ एक्टर फिश वेंकट का निधन, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए परिवार नहीं जुटा पाया 50 लाख रुपए

सभी देखें

जरूर पढ़ें

सितारे ज़मीन पर रिव्यू: आमिर खान ने नहीं, इन 10 बच्चों ने लूटी फिल्म की महफिल

बिकिनी क्वीन दिशा या फैशन डीवा कियारा? जानें हॉटनेस और स्टाइल में कौन है आगे

तमन्ना भाटिया: क्या आइटम सॉन्ग्स में सिमट रहा है एक टैलेंटेड अभिनेत्री का करियर?

मैं सिर्फ ट्रॉफी थी: करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय की मौत पर फिर छाए पुराने जख्म

Housefull 5 हिट या फ्लॉप? कितने करोड़ का करना होगा कलेक्शन? जानिए क्यों खतरे में है अक्षय की फिल्म

अगला लेख