indian idol 14: पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 14' का आगाज हो चुका है। कुमार शानू, श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी इस शो को जज करते नजर आ रहे हैं। वहीं कविता कृष्णमुर्ति इस शो के 'थिएटर राउंड' में बतौर अतिथि जज की भूमिका में नजर आने वाली हैं।
कविता कृष्णमूर्ति ने कहा, इतने वर्षों में इंडियन आइडल ने जिस अविश्वसनीय प्रतिभा को विकसित किया है, उसे देखना वाकई बहुत खुशी की बात है। इस शो ने भारत को कुछ बेहतरीन गायक दिए हैं, और मैंने हमेशा इसके प्रतियोगियों के समर्पण और जुनून को सराहा है।
उन्होंने कहा, मैं थिएटर राउंड के लिए गेस्ट जज के रूप में इंडियन आइडल 14 का हिस्सा बनकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं। टॉप 15 प्रतियोगियों को ढूंढने में कुमार जी और विशाल की मदद करना एक विशेषाधिकार और जिम्मेदारी दोनों है जिसे मैं दिल से निभाती हूं। मैं जीवन को बदलने के लिए संगीत की शक्ति में विश्वास करती हूं, और मैं इंडियन आइडल 14 के मंच पर जादू को देखने के लिए उत्साहित हूं।
बता दें कि कविता कृष्णमूर्ति ने 45 अलग-अलग भारतीय भाषाओं में 50 हजार गाने गाए हैं, जिनमें इंग्लिश गाने भी शामिल हैं। 1976 में कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी पहली हिंदी फिल्म 'कादंबरी' में गाना गाया। यह गाना था 'आएगा आनेवाला' जोकि लता मंगेशकर के गाए इसी गाने का हिंदी रीमेक था।
Edited By : Ankit Piplodiya