Tiger 3 first song Leke Prabhu Ka Naam: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब मेकर्स दर्शकों के उत्साह को और अधिक बढ़ाने के लिए 'टाइगर 3' के पहले गाने 'लेके प्रभु का नाम' रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं।
'लेके प्रभु का नाम' गाना 23 अक्टूबर को रिलीज होगा। इस गाने को अरिजीत सिंह और निखिता गांधी ने अपनी आवाज दी है। यह एक डांस नंबर है जिसमें सलमान और कैटरीना कैफ धमाल मचाने वाले हैं। यह गाना दर्शकों और प्रशंसकों के दिलों को समान रूप से छू जाएगा।
निर्देशक मनीष शर्मा ने खुलासा किया, हम 'लेके प्रभु का नाम' के अगले हफ्ते रिलीज होने का इंतजार नहीं कर सकते। कैटरीना की अलौकिक सुंदरता और दोनों के बीच की केमिस्ट्री इसे हर किसी को नाचने पर मजबूर करने का परफेक्ट फॉर्मूला बनाती है।
उन्होंने कहा, हमें कप्पाडोसिया, तुर्की में फिल्मांकन करने में बहुत मजा आया और यह सलमान और कैटरीना की एक साथ मिली सफलताओं की पहले से ही उल्लेखनीय सूची में शामिल होने वाला एक और बड़ा डांस चार्टबस्टर होगा।
बता दें कि टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इस साल 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
Edited By : Ankit Piplodiya