Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

KBC 13 : अमिताभ बच्चन को याद नहीं रहते रास्तों के नाम, इस वजह से खुद नहीं चलाते अपनी लैंड रोवर

Advertiesment
हमें फॉलो करें KBC 13 : अमिताभ बच्चन को याद नहीं रहते रास्तों के नाम, इस वजह से खुद नहीं चलाते अपनी लैंड रोवर
, गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (17:40 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 13' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। शो के दौरान अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी के कई दिलचस्प किस्से भी साझा करते हैं। केबीसी में इन दिनों स्टूडेंट स्पेशल वीक चल रहा है।

 
लखनऊ के 15 साल के मानस अनिल गायकवाड अमिताभ के सामने हॉट बैठेंगे। इस दौरान वह अमिताभ से कुछ मजेदार सवाल पूछते नजर आएंगे। शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें मानस अमिताभ बच्चन से सवाल करते दिखाई दे रहे हैं।
 
मानस ने अमिताभ बच्चन से सवाल पूछा कि उनकी लैंड रोवर वे चलाते हैं या उनके ड्राइवर? इसका जवाब देते हुए बिग बी कहते हैं, नहीं यहां आने तक तो ड्राइवर चलाते हैं, लेकिन मैं चलाता हूं उसको। 
 
इसके पीछे की वजह बताते हुए अमिताभ कहते हैं, सेट तक पहुंचने में घर से बहुत समय लगता है और रास्ते में अगर भीड़-भाड़ मिल जाए तो बराबर में आकर लोग फोटो खींचने लगते हैं, हमको भी हालांकि ये अच्छा लगता है, लेकिन घर से शूटिंग तक पहुंचने में जो टाइम मिलता है, उसमें हम लोगों को रिप्लाई कर लेते हैं। इसलिए ड्राइवर को चलाने देते हैं। वरना तो हम चलान के लिए तैयार हैं।
 
इसके बाद मानस अमिताभ बच्चन से पूछते हैं, क्या आपको मुंबई के रास्ते याद है? इसका जवाब देते हुए बिग बी कहते हैं, ये सवाल आपने बहुत अच्छा पूछा है, तो हमें एक भी रास्ता याद नहीं है। रास्तों का नाम हमें याद नहीं रहता है, लेकिन ये याद होता कि उस सड़क पर कौन सी दुकान है और उधर से राइट टर्न मारना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चाय के कप में शराब का पैग : हंसी नहीं रूकेगी चुटकुले को पढ़कर