Box Office पर कैसा रहा फिल्म 'केदारनाथ' का पहला वीकेंड

Webdunia
सोमवार, 10 दिसंबर 2018 (14:13 IST)
अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' रिलीज के पहले ही चर्चा में आ चुकी थी। आकर्षण सारा अली खान को लेकर था जो फिल्म स्टार्स सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। फिल्म विवादों के कारण भी चर्चा में रही। निर्माताओं के बीच झगड़े के कारण कुछ बार शूटिंग रूकी। फिर कुछ लोगों को फिल्म की कहानी और किरदारों को लेकर आपत्ति थी। यही कारण है कि उत्तराखण्ड के कुछ शहरों में यह फिल्म अब तक प्रदर्शित नहीं हो पाई। 
 
फिल्म ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये के साथ बेहतरीन ओपनिंग ली। नई स्टार सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत जैसे कमजोर स्टार की उपस्थिति के लिहाज से यह एक शानदार आंकड़ा ही कहा जाएगा। दूसरे दिन कलेक्शन में 34.48 प्रतिशत का उछाल मिला और कलेक्शन 9.75 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। 


 
दो दिन के शानदार प्रदर्शन के कारण उम्मीद थी कि रविवार को फिल्म 15 करोड़ के आंकड़े तक जा सकती है, लेकिन रविवार को उछाल महज 10.26 प्रतिशत ही रहा। इस दिन फिल्म 10.75 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई। पहले वीकेंड पर इस तरह से फिल्म ने 27.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 
 
रविवार को फिल्म का कलेक्शन उम्मीद से थोड़ा कम रहा है इसलिए फिल्म से जुड़े लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं। अब वीकडेज़ पर फिल्म का प्रदर्शन बहुत अहम हो गया है। जहां तक प्रतिक्रियाओं का सवाल है तो यह फिल्म कम ही लोगों को पसंद आई है चाहे वो फिल्म क्रिटिक्स हों या आम दर्शक। सारा अली खान का अभिनय सभी का दिल जीत रहा है, लेकिन कहानी और निर्देशन के मामले में फिल्म कमजोर साबित हुई है। 
 
बॉलीवुड के सूत्रों के अनुसार यह फिल्म 60 करोड़ रुपये में तैयार हुई है। म्युजिक, ओवरसीज़, डिजीटल और सैटेलाइट राइट्स को बेच कर 22 करोड़ रुपये वसूल हो चुके हैं। फिल्म को लागत जुटाने के लिए करीब 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

द भूतनी से मौनी रॉय, संजय दत्त और पलक तिवारी का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

भगवान राम से जुड़ी घड़ी पहनकर सलमान खान ने जीता फैंस का दिल, जानिए कितनी है कीमत

सीआईडी सीजन 2 में ऋषिकेश पांडे ने की इंस्पेक्टर सचिन के किरदार में वापसी, बताया अपना अनुभव

एक्शन और थ्रिल से भरा ग्राउंड जीरो का नया पोस्टर रिलीज, इस दिन लॉन्च होगा फिल्म का टीजर

दिशा पाटनी ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, मिनी स्कर्ट पहन फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख