केजीएफ 2 का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। यदि कोरोना बीच में नहीं आता तो कब की फिल्म रिलीज भी हो चुकी होती। बहरहाल फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट सुनने को ही लोग बेताब हुए जा रहे हैं।
पिछले दिनों चर्चा थी कि यदि परिस्थितियां सामान्य रहती हैं। कोविड की तीसरी लहर का भारत में कोई असर नहीं होता है तो यह फिल्म 9 सितंबर 2021 को रिलीज हो सकती है।
क्या यह रिलीज डेट फाइनल हो गई है? फिल्म से जुड़े लोगों के अनुसार निर्माताओं ने अभी तक कोई भी रिलीज डेट प्लान नहीं की है। मतलब साफ है कि अभी और इंतजार करना होगा।
यह एक बड़े बजट की मूवी है। फिल्म का पूरे देश में क्रेज है। इसको ध्यान में रखते हुए पूरे देश के सिनेमाघर खुले रहना जरूरी है। यदि तीन-चार बड़े प्रदेश में सिनेमाघर बंद रहते हैं तो रिलीज प्लान पर असर पड़ सकता है।
फिल्म 'केजीएफ 2' में कन्नड़ स्टार यश का जलवा सभी को देखना है। पहला भाग पसंद किया गया था और अब दूसरे भाग में आगे की कहानी दिखाई जाएगी। इस बार संजय दत्त भी नजर आएंगे।