Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Sanaya Irani की जगह 'Khatron Ke Khiladi 11' में नजर आएंगी Shweta Tiwari

हमें फॉलो करें Sanaya Irani की जगह 'Khatron Ke Khiladi 11' में नजर आएंगी Shweta Tiwari
, शनिवार, 8 मई 2021 (13:20 IST)
रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हैं। इस बार शो में कई पॉपुलर सेलेब्स शामिल होने वाले हैं। ऐसी खबर थी कि सनाया ईरानी भी इस शो में आने वाली थीं, लेकिन लास्ट मिनट में उन्होंने शो से बाहर होने का फैसला ले लिया।

 
हालांकि सनाया के बाहर होने से श्वेता तिवारी को फायदा हो गया है। श्वेता तिवारी अब सनाया की जगह शो में नजर आएंगी। श्वेता को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था और वह केप टाउन के लिए रवाना हो गई हैं।
 
खबरों के मुताबिक, शो के मेकर्स पहले भी श्वेता के पास गए थे लेकिन तब बात नहीं बनी। हालांकि जब सनाया के बाहर होने से मेकर्स ने श्वेता से दोबारा बात की तो उन्होंने ने हां कह दिया। श्वेता ने ये फैसला लास्ट मिनट पर लिया और वह इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

बता दें कि कुछ दिनों में श्वेता ने अपना जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है। उन्होंने अपना काफी वजन कम कर लिया है। इसके अलावा वह पिछले कुछ दिनों से काफी बोल्ड फोटोशूट करवा रही हैं जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
श्वेता अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक इंटरव्यू में श्वेता ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया था कि उनके बच्चों को काफी कुछ झेलना पड़ रहा है। श्वेता ने कहा था, मेरे दोनों बच्चे हमेशा खुश रहते हैं। इतना कुछ सहने के बाद भी वह कभी उदास नहीं होते।
 
बता दें कि श्वेता की बेटी पलक तिवारी जल्द ही बॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार हैं। वह फिल्म रोजी से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। श्वेता अपनी बेटी की फिल्म की रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कैंसर से जंग लड़ रहीं Kirron Kher ने लगावाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, सामने आई लेटेस्ट तस्वीरें