Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मैगजीन के कवर पेज पर छाया कियारा आडवाणी का बोल्ड अवतार, मनीष मल्होत्रा की आउटफिट में ढाया कहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैगजीन के कवर पेज पर छाया कियारा आडवाणी का बोल्ड अवतार, मनीष मल्होत्रा की आउटफिट में ढाया कहर
फिल्म कबीर सिंह में सिधी सादी प्रिती का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का हॅट अवतार सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है।
हाल में ही कियारा ने Hello मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया। कियारा ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए आउटफिट्स पहने।
इस तस्वीर में कियारा ने प्लेन प्लीटेड स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहना है, जिसमें आगे की तरफ से कटआउट डिटेलिंग है। इस लुक के साथ कियारा ने हैवी ज्वैलरी के साथ सटल मेकअप और न्यूड लिपस्टिक के साथ हेयर ओपन किया हुआ है।
कियारा ने फ्रिल लहंगे के साथ ब्रालेट ब्लाउज पहना हुआ है। उन्होंने सटल मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक और हैवी चोकर पहन रखा हैं। हेयरस्टाइल की बात करें तो कियारा ने अपने बालों को सेंटर पार्टिंग के साथ सॉफ्ट कर्ल में ओपन रखा।
कुछ दिन पहले ही कियारा ने इंडियन कूट्योर वीक 2019 के ओपनिंग शो में रैंप वॉक की थी। यहां वे डिजाइनर अमित अग्रवाल के खूबसूरत रेड लहंगे में नजर आईं थीं। ये बोल्ड लहंगा अमित के 'Lumen' कलेक्शन का था।
कियारा के वर्कफ्रंट की बात तो वह फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आने वाली हैं। जिसमें करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और अक्षय कुमार भी नजर आएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपनी फेवरेट एक्ट्रेस काजल अग्रवाल से मिलने के चक्कर में लुटा फैन, 60 लाख की लगी चपत