Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'डॉन 3' में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी कियारा आडवाणी!

हमें फॉलो करें 'डॉन 3' में रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आएंगी कियारा आडवाणी!

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 9 अगस्त 2023 (11:31 IST)
Film Don 3: फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'डॉन' फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों फिल्में हिट साबित हुई थी। फिल्म के पहले पार्ट और दूसरे पार्ट में शाहरुख खान नजर आए थे। हाल ही में 'डॉन' के तीसरे पार्ट की घोषणा हुई है। शाहरुख खान 'डॉन 3' नजर नहीं आने वाले हैं।
 
फरहान अख्तर ने बिना कोई डिटेल शेयर किए 'डॉन 3' का टीजर शेयर किया है। टीजर में बस इतना कहा गया कि एक नया युग शुरू होने वाला है। बाद में उन्होंने एक इमोशनल नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि अब एक नए एक्टर के साथ विरासत को आगे ले जाने का समय आ गया है। 
 
वहीं अब 'डॉन 3' के मुख्य अभिनेता को लेकर खबरें सामने आ रही है। फिल्म में रणवीर सिंह डॉन के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म में कियारा आडवाणी रणवीर के अपोटिज नजर आएंगी। अमिताभ बच्चन की 'डॉन' में जीनत अमान उनके साथ रोमा की भूमिका में थीं, जबकि प्रियंका चोपड़ा ने शाहरुख खान के साथ दो पार्ट में ये किरदार निभाय था।
 
खबरों के अनुसार रणवीर सिंह ने 'डॉन 3' का एक अनाउंसमेंट वीडियो भी शूट किया है, जिसे दो-तीन दिनों में लॉन्च किया जाएगा। यह अनाउंसमेंट टीजर 11 अगस्त से सिनेमाघरों में 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' के साथ भी जोड़ा जाएगा।
 
हाल ही में कियारा आडवाणी को एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस में देखा गया। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही है कि इस बार रोमा का किरदार कियारा आडवाणी निभाने वाली हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' के निर्देशक सिद्दीकी इस्माइल का निधन