Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चेन्नई एक्सप्रेस के 10 साल पूरे, दीपिका पादुकोण को याद आया मीनम्मा का किरदार

Advertiesment
हमें फॉलो करें चेन्नई एक्सप्रेस के 10 साल पूरे, दीपिका पादुकोण को याद आया मीनम्मा का किरदार
, मंगलवार, 8 अगस्त 2023 (15:53 IST)
दीपिका पादुकोण ने अपने 15 साल के करियर में विभिन्न शैलियों और भूमिकाओं में कई हिट फिल्में दी हैं। इन्हीं में से सुपरहिट फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस से मीनम्मा का उनका आइकोनिक रोल हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी में दीपिका, शाहरुख खान के साथ पेयर हुई थी और फिल्म में उन्होंने एक साउथ इंडियन गर्ल की भूमिका को पूरी परफेक्शन का साथ प्ले किया था।
 
जबकि फैन्स अब भी फिल्म के उनके कई सीन्स और डायलॉग्स को रीक्रिएट करते दिख जाते हैं, दीपिका उन्हें लगातार मिल रहे प्यार से अभिभूत हैं, और फिल्म के 10 साल पूरे होने के अवसर पर उन्होंने साझा किया, "वे कहते हैं कि कॉमेडी एक अभिनेता के लिए सबसे मुश्किल है शैली है। इसलिए जब मुझे 'चेन्नई एक्सप्रेस' ऑफर हुई, तो मुझे पता था कि मेरे सामने एक कठिन चुनौती है। मीनम्मा को समझने में मुझे थोड़ा समय लगा, एक प्रक्रिया जो बेहद लोनली है और अक्सर डरावनी होती है, मैं आभारी हूं कि हम एक ऐसा किरदार बनाने में सफल रहें जो न केवल फिल्म का दूसरा नाम है, बल्कि जिसे आज भी भरपूर प्यार मिल रहा है।"
 
2013 में रिलीज़ हुई, चेन्नई एक्सप्रेस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी जिसने सभी प्रमुख पुरस्कार जीते और जनता का दिल भी जीता। इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के बीच की केमिस्ट्री को दर्शकों ने बेहद पसंद किया, जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई भी की। एक साउथ इंडियन के रूप में दीपिका का प्रदर्शन और उनकी फॉरएवर आइकोनिक डायलॉग्स डिलीवरी फिल्म का प्रमुख आकर्षण है। इसके अलावा, फिल्म के गाने भी चार्टबस्टर लिस्ट में टॉप पर रहे, जिसने प्रशंसकों को आज भी झूमने पर मजबूर कर दिया है।
 
बात करें दीपिका पादुकोण के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तो एक्ट्रेस नेक्स्ट ऋतिक रोशन के साथ 'फाइटर' और नाग अश्विन की 'प्रोजेक्ट के' में दिखाई देंगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Salaar: क्या है 'सालार' शब्द का अर्थ और क्यों Google कर रहे हैं लोग?