Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Kiara Siddharth Wedding: सुबह 4 बजे तक चली संगीत सेरेमनी, मेहमानों को मोबाइल इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kiara Siddharth Wedding: सुबह 4 बजे तक चली संगीत सेरेमनी, मेहमानों को मोबाइल इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं
, सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (15:34 IST)
इस समय सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को लेकर चर्चा है। 7 फरवरी को जैसलमेर में ये दोनों कलाकार एक-दूसरे के होने जा रहे हैं। मुंबई से कई सेलिब्रिटीज वहां पहुंच चुकी है। 
 
सिद्धार्थ और कियारा के नजदीकी रिश्तेदार भी इस खुशी के मौके में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। सिद्धार्थ की नानी भी व्हील चेयर पर बैठकर शादी में शामिल होने आई हैं। वे बेहद खुश हैं और कहा है कि वे दोनों को आशीर्वाद देने के लिए आई हैं। 
 
फंक्शन शुरू हो चुके हैं। 5 फरवरी को संगीत सेरेमनी थी और इसमें खूब धूम-धड़का हुआ। 5 फरवरी को देर रात शुरू हुआ फंक्शन सुबह 4 बजे तक चलता रहा। बताया जा रहा है कि इस मौके पर नजदीकी लोगों ने परफॉर्म किया। सिद्धार्थ और कियारा की खूब नाचे। 
 
सूर्यगढ़ पैलेसे जहां शादी है वहां भारी सुरक्षा बरती जा रही है। सौ से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात हैं। शादी में मोबाइल का इस्तेमाल करने की मेहमानों को भी इजाजत नहीं है। 
 
शादी में नजदीकी लोगों को बुलाया है। करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, ईशा अंबानी, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत पहुंच चुके हैं। कुछ लोग आज शाम तक पहुंचेगे। 
 
प्राइम वीडियो ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की एक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर दोनों की फिल्म 'शेरशाह' की है। इस तस्वीर में राजस्थान का फोर्ट भी नजर आ रही है। इसके बाद से कियारा-सिद्धार्थ की शादी की ओटीटी स्ट्रीमिंग के कयास लगाए जाने लगे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान की पठान की 400 करोड़ क्लब में सबसे तेज एंट्री