6 हजार रुपए बचाने के लिए सारा अली खान ने चुना नो-हीटर होटल, जाह्नवी कपूर ने बताया केदारनाथ ट्रिप का किस्सा

Webdunia
गुरुवार, 14 जुलाई 2022 (15:58 IST)
करण जौहर का मच अवेटेड चैट शो 'कॉफी विद करण' 7वें सीजन के साथ वापस आ गया है। हर सीजन की तरह शो के इस सीजन में हॉट कॉन्वर्सेशन, कन्फेशन औऱ ढेर सारी गॉसिप होगी। इस सीजन के दूसरे एपिसोड में सिजलिंग बॉलीवुड बेस्टीज और स्क्रीन फेवरेट - जाह्नवी कपूर और सारा अली खान अपने स्टाइल, विट और एडवेंचर की स्टोरीज शेयर करती नजर आएंगी। 

 
शो पर आई इस डायनेमिक जोड़ी ने भी आइकोनिक होस्ट करण जौहर के जीवन, काम, प्यार और ट्रेवल एंड एडवेंचरेस के बारे में पूछे गए सवालों पर कई खुलासे किए। सारा और जाह्नवी ने अपनी केदारनाथ ट्रिप के बारे में भी बताया, जहां उन्होंने दो नियर डेथ एक्सपीरियंस फेस किया था।
 
जब जाह्नवी ने सामान्य रास्ते से जाने के लिए भैरवनाथ तक के हाइक करने का फैसला किया, तब दोनों को अपने एडवेंचर में एक अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट का सामना करना पड़ा। सारा अली खान ने कहा, हमने भैरवनाथ जाने का फैसला किया और चलने के लिए एक सामान्य रास्ता था। लेकिन हम खुद को बेहतर समझते थे। 
 
सारा ने कहा, हमने हाईक करके वहां तक जाने का सोचा। वहां सिर्फ चट्टानों की एक 85 इनक्लीन थी और जाह्नवी ने कहा कि चलो इसकी चढ़ाई करते हैं। हालांकि चढ़ाई को लेकर सारा कन्फ्यूज थी। सारा ने स्वीकार किया कि वह एक बज़किल कहलाने से डरती थी। हालांकि इस एंडवेंचर का मजा तब फीका पड़ गया जब एक बहुत डरावनी चढ़ाई उनके सामने आई। अपने इस डर के बारे में स्वीकार करते हुए, सारा ने मेंशन किया कि कैसे एक समय पर, उन्हें यकीन था कि वे अस्थिर चट्टानों के कारण गिर जाएंगी।
 
ऐसे में बचने का कोई रास्ता न होने के कारण, जब उन्होंने चट्टान से लटकते हुए एक फैन को अपनी तरफ आते देखा तो उन्हें चैन मिला। लेकिन फिर उन्हें बहुत निराशा हुई क्योंकि उन्होंने कोई मदद नहीं की और वह सिर्फ उनके साथ एक सेल्फी लेना चाहते थे। आखिरकार, सारा के ड्राइवर ने उन्हें लगभग 30 मिनट तक फंसे रहने के बाद ढूंढ लिया, और उन्हें स्पेशल फोर्सेज की मदद से बचाया गया।
 
जाह्नवी कपूर ने सारा अली खान द्वारा 6000 रुपए बचाने के लिए कम लागत वाले नो-हीटर होटल की पसंद को याद करते हुए साझा किया कि कैसे इस विकल्प ने उन्हें लगभग जमा ही दिया था। उन्होंने कहा, मैंने दो थर्मल, एक मफलर जैकेट, तीन शॉल, दो ट्रैक पैंट और दो स्वेटर के साथ केदारनाथ की यात्रा की थी। मैंने अपना हर एक कपड़ा पहना था और फिर भी कांप रही थी।
 
जाह्नवी ने कहा, सारा अली खान अपने दोस्तों से मिलने के बाद अपने कमरे में लौटी, उसके होंठ नीले हो गए थे और वह कांप रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि फ्रीजिंग -7 डिग्री टेम्प्रेचर के मौसम में हीटर की अनुपस्थिति के अलावा, होटल में बाथरूम भी संदिग्ध था। अगर मैं उस पॉट पर बैठ जाती, तो वह टूट जाता। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी का धमाकेदार फेस-ऑफ, ट्रेलर से पहले मेकर्स ने शेयर किया धमाकेदार पोस्टर

सुचित्रा सेन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई थी पहचान, इस वजह से ठुकराया था दादा साहेब फाल्के पुरस्कार

राम नवमी के मौके पर रिलीज हुआ जाट का गाना ओ राम श्री राम रिलीज

मुकेश छाबड़ा ने महज 50 रुपए में मीका सिंह के लिए बैकग्राउंड डांसर के तौर पर किया था काम

किस किसको प्यार करूं 2 का नया पोस्टर आया सामने, कपिल शर्मा के साथ फिर दिखीं मिस्‍ट्री दुल्हन

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख