Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गोवा में वेकेशन एंजॉय कर रहीं कृष्णा श्रॉफ, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Krishna Shroff Goa Vacation

WD Entertainment Desk

, सोमवार, 7 अप्रैल 2025 (16:18 IST)
फिटनेस आइकन और एंटरप्रेन्योर कृष्णा श्रॉफ निश्चित रूप से जानती हैं कि लोगों का ध्यान कैसे आकर्षित करना है- चाहे वह उनकी MMA चॉप्स हों या उनकी वेकेशन की तस्वीरें। कृष्णा इस दिनों गोवा की धूप और बीच पर छुट्टियां मना रही हैं।
 
इसी बीच कृष्णा श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर अपनी ट्रॉपिकल रिट्रीट के झलकियां शेयर कीं, जिससे उनके फॉलोवर्स को ट्रैवल एनवी और फैशन इंस्पिरेशन दोनों का एक बेहतरीन मिश्रण मिला। 
फ्लोरल बीचवियर में आरामदायक और ग्लैमरस दिखती हुईं कृष्णा का वेकेशन स्टाइल सादगी और ठाठ का बेहतरीन मेल है। लॉन्ग फ्लोई स्कर्ट, क्रोशे टॉप्स से लेकर ट्रेंडी बिकिनी तक, कृष्णा ने आरामदायक बीची वाइब्स को बेहतरीन तरीके से ठाठ के साथ मिलाया। 
शानदार एंटरप्रेन्योरियल स्किल्स के साथ, कृष्णा के पास निस्संदेह एक बेदाग फैशन सेंस भी है। उनके सोशल मीडिया फॉलोवर्स इस शानदार तस्वीरों से अचंभित हो गए और कमेंट्स में दिल और आग वाली इमोजी से उन्हें भर दिया। फैंस ने उनकी नफीस आकर्षण और बेदाग स्टाइल की सराहना की।
 
फिटनेस से लेकर फैशन और अब ट्रैवल तक, कृष्णा श्रॉफ यह साबित करती रहती हैं कि वह जिंदगी को पूरी तरह से जीना जानती हैं। उनकी गोवा छुट्टियां वंडरलस्ट और वॉर्डरोब गोल्स का आदर्श मिश्रण हैं, और हमें भी अपनी छुट्टियों की ख्वाहिश जग गई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सलमान खान की सिकंदर ने की 100 करोड़ क्लब में एंट्री, आठवें दिन किया इतना कलेक्शन