Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 6 April 2025
webdunia

कृति खरबंदा ने बताया, ब्वॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट की कौन-सी बात सबसे ज्यादा पसंद है

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pulkit Samrat
, गुरुवार, 12 नवंबर 2020 (16:57 IST)
‘शादी में जरूर आना’ और ‘हाउसफुल 4’ और ‘पागलपंती’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं कृति खरबंदा एक्टर पुलकित सम्राट को डेट कर रही हैं। दोनों ने हाल ही में लॉकडाउन के दौरान एक साथ समय बिताया और उन्हें एक-दूसरे के बारे में कई बातें जानने को मिलीं। एक अखबार से बात करते हुए कृति ने खुलासा किया कि उन्हें पुलकित की कौन-सी बात सबसे ज्यादा पसंद है।



कृति ने कहा, “वो एक बहुत अच्छे एक्टर हैं और मुझे लगता है कि उनकी एक बात जो मुझे अच्छी लगती है, वो ये है कि वो एक टीम प्लेयर हैं। उनके लिए सभी समान हैं। मैंने उनसे सीखा है कि अपनी जगह पर कैसे सुरक्षित महसूस करें।”



पुलकित की तारीफ करते हुए कृति आगे कहती हैं, “मैंने उनसे सीखा कि एक एक्टर के रूप में कैसे खुद को सुरक्षित महसूस करना है क्योंकि मैंने उन्हें ऐसा करते देखा है। बाकी कलाकारों के बीच अपनी अलग पहचान बनाना बहुत मुश्किल होता है।”
 

कृति ने यह भी कहा कि एक गर्लफ्रेंड और एक को-स्टार के रूप में उन्हें पुलकित पर गर्व है। बताते चलें कि कृति और पुलकित ने ‘वीरे की वेडिंग’ और ‘पागलपंती’ में साथ काम किया है। हाल ही में दोनों एक वेब सीरीज ‘तैश’ में एक साथ नजर आए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फिल्म इंडस्ट्री से आई एक और बुरी खबर, एक्टर आसिफ बसरा ने की आत्महत्या