Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तेरे इश्क में हुई कृति सेनन की एंट्री, धनुष के साथ करेंगी रोमांस

Advertiesment
हमें फॉलो करें Movie Tere Ishk Mein

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 29 जनवरी 2025 (18:07 IST)
सुपरहिट 'रांझणा' (2013) के बाद, पावरहाउस तिकड़ी- आनंद एल राय, धनुष और ए.आर. रहमान- एकतरफा प्यार की एक और भावनात्मक प्रेम कहानी लेकर फिर से साथ आ रहे हैं। आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित फिल्म 'तेरे इश्क में' दर्शकों को भावनाओं के एक रोलरकोस्टर पर ले जाने का वादा करती है।
 
वहीं अब इस फिल्म में कृति सेनन की एंट्री हो गई है। प्रशंसक एक भावनात्मक रोलरकोस्टर की उम्मीद कर सकते हैं, जिसमें सच्ची गहनता, परतदार कहानी और वे पल होंगे जो गहरी छाप छोड़ जाएंगे। इस उत्साह को बढ़ाते हुए फिल्म में कुछ शानदार और अविस्मरणीय डायलॉग हैं जो रांझणा की दुनिया से गहराई से जुड़े हुए हैं।
 
हाल ही में जारी प्रोमो में कृति सेनन को एक रहस्यमय अवतार में दिखाया गया है, जो उनके पात्र की गहराई, इंटेंसिटी और जटिलताओं को पूरी तरह से दर्शाता है। बेहद खूबसूरत धुन अविस्मरणीय संगीतमय यात्रा का वादा करती है। दिल को छूने वाले धनुष के पहले लुक के बाद, यह शानदार नया खुलासा 'तेरे इश्क में' की प्रत्याशा और दिलचस्पी को बिल्कुल नए स्तर पर ले जाता है, जिससे प्रशंसक और भी अधिक उत्सुक हो गए हैं।
 
'तेरे इश्क में', जो 2025 में फ्लोर पर आने के लिए तैयार है, रांझणा की दुनिया का आध्यात्मिक उत्तराधिकारी है, जो एकतरफा प्यार, लालसा और भावनात्मक संघर्ष के विषयों पर गहराई से प्रकाश डालता है।
 
गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येलो उत्साहपूर्वक पेश करते हैं 'तेरे इश्क में', जिसे आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार के साथ प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है और हिमांशु शर्मा ने लिखा है। फिल्म 28 नवंबर 2025 को दुनिया भर में हिंदी और तमिल में रिलीज होने वाली है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्काई फोर्स से अभिषेक अनिल कपूर ने किया डायरेक्टोरियल डेब्यू, फिल्म को लेकर कही यह बात