अपनी आने वाली फिल्म 'बरेली की बर्फी' के प्रमोशन में व्यस्त कृति सेनन ने हाल ही में अपना एक फन वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें कृति, अर्जुन कपूर की मुबारकां फिल्म के गाने 'हवा हवा' पर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं, लेकिन बॉलीवुड में हर किसी को नीचा दिखाने की होड़ हमेशा ही चलती है। इसी का शिकार हुई कृति सेनन। अपने इस पोस्ट के बाद कृति ने सोचा नहीं होगा कि कोई और हीरोइन इस बात का मज़ाक उडाएगी। पहले तो कमाल आर खान ने अपनी टिप्पणी देते हुए लिखा कि ये देखो बेचारी कृति, राब्ता के फ्लॉप होने के बाद मेंटली डिस्टर्ब हो गई है....।
किसने कहा पागल औरत... अगले पेज पर
इसके बाद कमाल खान के ट्वीट पर रीप्लाय करते हुए हेट स्टोरी की एक्ट्रेस भैरवी गोस्वामी ने लिखा कि सच में यह पागल औरत जैसा बर्ताव कर रही है। ये हीरोइन कैसे बन गई? इससे अच्छे तो कॉलेज स्टुडेंट्स लगते है। वैसे इस पर अभी कृति ने कोई कमेंट नहीं किया है। लेकिन भैरवी की यह बात देख कर लगता नहीं की कृति भी अब चुप बैठने वाली हैं। फिलहाल तो कृति आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के साथ अपनी फिल्म 'बरेली की बर्फी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं जो 18 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है।
भैरवी ने बच्चन परिवार के खिलाफ भी कहा था... अगले पेज पर
जब ऐश्वर्या प्रेग्नेंट थीं तब भैरवी ने बच्चन परिवार के खिलाफ भी कहा था कि अमिताभ के दबाव में ऐश्वर्या ने अपने लिंग परीक्षण करवाया है क्योंकि बिग बी चाहते हैं कि ऐश्वर्या बेटे को ही जन्म दे।