'द कश्मीर फाइल्स' को कपिल शर्मा के शो में प्रमोट करने के लिए मांगे गए थे 25 लाख रुपए, केआरके का दावा

Webdunia
शनिवार, 12 मार्च 2022 (11:20 IST)
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां करती इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। बीते दिनों इस फिल्म को लेकर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा विवादों में भी घिर गए थे।

 
कपिल शर्मा पर 'द कश्मीर फाइल्स' का प्रमोशन अपने शो में नहीं करने का आरोप लगा था। द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और कपिल शर्मा के विवाद में खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान यानि केआरके कूद पड़े हैं। 
 
केआरके ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी है कि विवेक कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने क्यों नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने वीडियो में ये भी बताया है कि इस पूरे विवाद में कपिल शर्मा की कोई गलती नहीं है।
 
वीडियो केआके ने सबसे पहले फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की बात की। इसके बाद उन्होंने इस विवाद पर कहा कि ये शो कपिल शर्मा का नहीं है। वह सिर्फ इस शो में एक्टिंग करते हैं और फिर अपने घर चले जाते हैं। इसी वजह से ये कपिल शर्मा के हाथ में नहीं है कि कौन इस शो में आएगा और कौन नहीं आएगा।
 
उन्होंने कहा है कि जब विवेक की पीआर टीम ने द कपिल शर्मा शो में फिल्म प्रमोशन के लिए सोनी टीवी को अप्रोच किया तो 25 लाख रुपए मांगे गए। तब विवेक की टीम ने कहा होगा कि उनकी फिल्म ही कम बजट की है। फिल्म का प्रमोशन फ्री में होना चाहिए। इसी बात से विवेक नाराज और गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना शुरू कर दिया।
 
केआरके ने अपनी इस वीडियो में ये भी दावा किया कि सोनी टीवी वाले हर फिल्म के प्रमोशन के लिए 25 लाख रुपए चार्ज करते हैं। 
 
विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और पुनीत इस्सर अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को लेकर है जो वहां से विस्थापित हो चुके हैं। फिल्म साल 1990 में कश्मीर में हुए नरसंहार और उस दौरान हुई राजनीति को दिखाती है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

राम चरण के बर्थडे पर आरसी 16 के टाइटल से उठा पर्दा, एक्टर का फर्स्ट लुक भी आया सामने

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जितनी उम्र लिखी है...

ग्राउंड जीरो से सामने आया इमरान हाशमी का फर्स्ट लुक, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

एक्टर के साथ-साथ बिजनेसमैन भी हैं राम चरण, एयरलाइंस कंपनी के हैं मालिक

अनुष्का सेन की मिस्ट्री थ्रिलर वेब सीरीज किल दिल का ट्रेलर रिलीज

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख